In this post, You can read 2 Line Hindi Shayari. Because today, We uploaded the Latest 2 Line Hindi Shayari with Images for Shayari Lovers. Friends, In Two Line Hindi Shayari, you can read all types of Shayari i.e. you will get to see all Shayari in only Hindi Shayari, hence most people like to read Hindi Shayari. In this post, we have uploaded only 2 Line Hindi Shayari, which you can easily read and remember as well. Because 2 line Shayari is easily remembered by everyone. We have posted new and unique Two Lines Hindi Shayari in this post, which you will like very much.
Latest collection of 2 Lines Hindi Shayari and SMS for Shayari Lovers. Here you will not only get to read Hindi Shayari but also many different Shayari means, you will get 2 Line Hindi Romantic Shayari, 2 Line Hindi Dua Shayari, 2 Line Intezaar Shayari in Hindi, which you can read. In this post, you will get all types of Hindi Shayari in 2 Line. I hope that you love this post very much. Please do not forget to share this post with your friends and also on social media. Check out our latest posts for Hindi Shayari.
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको.. और हम.. उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं..!!
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोगो के.. एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!
अब लोग पूछते हैं हमसे.. तुम कुछ बदल गए हो, बताओ टूटे हुए पत्ते अब .. रंग भी न बदलें क्या..!!

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है.. ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता हैं।
बढ़ रहा है दर्द गम उसको भुला देने के बाद…!!! याद उसकी और आई, ख़त जला देने के बाद!
निगाहों से भी चोट लगती है.. जनाब…!!! जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है..!!
वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती…!!! ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है!!
Shayari List...
Two Lines Hindi Shayari with Images
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं…!!! कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है।

आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया…!!! दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ…!!! ऐ खुदा.. एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला!!
सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था…!!! वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे।

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते…!!! अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है !!
फ़िक्र तो तेरी आज भी है…!!! बस .. जिक्र का हक नही रहा।
तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे…!!! दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।
काग़ज़ पे तो अदालत चलती है…!!! हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।
एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म…!!! सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।
2 Lines Hindi Shayari with Images for Lovers
दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही…!!! माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही…!!!

हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए, मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया…!!!
ताला लगा दिया दिल को.. अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं…!!! बंद होकर फिर खुल जाए, ये कोई दुकान नहीं।
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना…!!! मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!!
जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब…!!! बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी जिसे कहते हैं ख्वाब।
जुनून, हौसला, और पागलपन आज भी वही है…!!! मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं..!!
मैं कड़ी धुप में चलता हु इस यकींन के साथ…!!! मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे.!!

हम ने भी कह दिया उनसे की बहुत हो गयी जंग बस…!!! बस ए मोहब्बत तुझे फ़तेह मुबारक मेरी शिक्स्त हुई।
पहले रिम-झिम फिर बरसात और अचानक कडी धूप…!!! मोहब्बत ओर अगस्त की फितरत एक सी है..!!
आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर..!! आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है..!!
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को…!!! खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद देता हूँ।
मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद को…!!! पता है ना.. दिल में रहते हो खुदा की तरह।
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर…!!! हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर !!

बारिश और महोबत दोनों ही यादगार होते हे, बारिश में जिस्म भीगता हैं और मोहब्बत मैं आँखे.
मुमकिन नहीं है हर रोज मोहब्बत के नए किस्से लिखना, मेरे दोस्तों अब मेरे बिना अपनी महफ़िल सजाना सीख लो।
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया, कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया..!!
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी, ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
रुकी-रुकी सी लग रही है नब्ज-ए-हयात, ये कौन उठ के गया है मेरे सिरहाने से।
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं, पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।
सुनो ये बादल जब भी बरसता है, मन तुझसे ही मिलने को तरसता है..!!
2 Lines Pyar Mohabbat Shayari in Hindi
हर रिश्ते मे सिर्फ नूर बरसेगा…!!! शर्त बस इतनी है कि रिश्ते में शरारतें करो साजिशें नहीं।

मोहब्बत रोग है दिल का, इसे दिल पे ही छोड़ दो…!!! दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो..!!
ख्वाब मत बना मुझे.. सच नहीं होते, साया बना लो मुझे.. साथ नहीं छोडेंगे..!!
बहुत मुश्किल से सीखा है खुश रहना.. तुम्हारे बिन, अब सुना है ये बात भी तुम्हें परेशान करती है
एक बेवफा के नाम कर दी थी ज़िन्दगी… उस बेवफा ने हम से ज़िन्दगी ही छीन ली…!!
कोई ज़ंजीर भी नहीं फिर भी क़ैद हूँ तुझ में…!!! नहीं मालूम था के तुझे ऐसा हुनर भी आता है…!!!
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं !!

ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास, बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से नही..!!
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए…!!! मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का…!!! बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!!
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता, पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी..!!

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर…!!! आप एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा…!!! किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे, जो मौत तक वफा करे।
अपनी हालत का कुछ एहसास नहीं है मुझको, मैंने औरों से सुना है की परेशां हूँ मैं.!!
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी…!!! वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है!!
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में, तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही
आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी…!!! फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।
वफ़ा के वादे वो सारे भुला गयी चुप चाप, वो मेरे दिल की दीवारें हिला गयी चुप चाप।
मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो, होती है जो सीने में , वो हलचल भी तुम हो ..!!

चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना.. दोस्तों…!!! तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए, वह पल! जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं…!!
छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है…!!! इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब। मुनाफे में जेब जले.. और घाटे में दिल..!
मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग…!!! हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता…!!!
इन ग़म की गलियों में कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा…!!! इन रस्तों पे चलते-चलते हमदर्द कोई मिल जाएगा…!!!
2 Lines Lovely Hindi Shayari for Lovers
खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की, शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की…!!!

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए हाथ फैला दिए…!!! वरना हमने तो कभी अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।
बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं.. किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं..।
हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद.. हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद।
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ, सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की।
खामोश बैठें तो वो कहते हैं उदासी अच्छी नहीं.. ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं।
इंसान बुलबुला है पानी का, जी रहे हैं कपडे बदल बदल कर.. एक दिन एक ‘कपडे’ में ले जायेंगे, कंधे बदल बदल कर

तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो.. सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती।
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती… दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है..!!
उन लोगों की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे..!! जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ आप ही है..!!
ऐ समुन्द्र तेरे से वाकिफ हूँ … मगर इतना बताता हूँ, वो आँखे तुझसे ज्यादा गहरी है, जिनका में आशिक हूँ
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है, जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे निंद से नफरत हो जायेगी

हमारे महफिल में लोग बिन बुलाये आते है क्यू, की यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है
तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो, बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो
जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह….! ए खुदा “फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये…!
ऊपर वाले ने कितने लोगो की तक़दीर सवारी है…!!! काश वो एक बार मुझे भी कह दे के आज तेरी बारी है
झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम…!!! ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम !!

ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो, दर्द की शिद्दत, दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या !!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ !
अपनी ईन नशीली निगाहों को, जरा झुका दीजिए जनाब… मेरे मजहब में नशा हराम है…
2 Line Heart Broken Hindi Shayari with Images
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है…!!! मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है !!!

फितरत, सोच और हालात में फर्क है… वरना, इन्सान कैसा भी हो दिल का बुरा नही होता..
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी…
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की, पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की।
घायल किया जब अपनो ने, तो गैरो से क्या गिला करना, उठाये है खंजर जब अपनो ने, तो जिंदगी की तमन्ना क्या करना
क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर, हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा हैं…
उम्र गुजार दी मैंने गमों के कारोबार में, खुदा जाने सुकून बिकता कहा है?
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो, मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते…!
मुहब्बत में यही खौफ क्यों हरदम रहता है… कही मेरे सिवा किसी और से तो मुहब्बत नहीं उसे…
खुदा का शुक्र है की ख्वाब बना दिये, वरना तुम्हे देखने की तो हसरत ही रह जाती।
जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे में, तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपके देखना अच्छा लगता है
उस शख्स का गम भी कोई सोचे.. जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने.
तेरी तलाश में निकलू भी तो क्या फायदा.. तुम बदल गए हो.. खो गए होते तो और बात थी

उसकी बेवफाई पे भी फिदा होती है जान अपनी, खुदा जाने अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता
क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र नहीँ होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है..!
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर…!!! जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया।
ना करो तकरार मुझे तुम्हारा ही खियाल है…!!! फिर बात से बात निकली गई और तुम रूठ जाओगे!
मैं उसके ख्याल से निकलू तो केसे निकलू…!!! वह मेरी सोच के हर रास्ते पर आता है!!
READ MORE:-
Friends, I hope you like this “2 Line Hindi Shayari” very much. If you liked this Shayari, then definitely share it with your friends and also share it on social media so that your friends also enjoy reading this Shayari. If you want to read Dhoka Shayari, then you will find it in the category of Shayari. You can read all types and your favorite Shayaries here and share them with your friends. You will always be welcome on Gam Shayari for this type of Romance Shayari.
Pingback: [NEW] 2 Line Dard Bhari Shayari - ✌ Two Lines Painful Shayari Hindi Mein