Dr. Rahat Indori

चुरा लो अभी हर हसीन लम्हा जिंदगी से, फिर जिम्मेदारियां मोहलत नही देंगी।

Dr. Rahat Indori

सुना था जिंदगी इम्तिहान लिया करती है यहां तो इम्तिहानों ने जिंदगी ले रखी है!!

Dr. Rahat Indori

लगता था कि उनसे बिछड़े तो मर जायेंगे कमाल का वहम था साहब बुखार तक नही आया!!

Dr. Rahat Indori

मसला पाने का होता तो खुदा से छीन लेते ख्वाहिश तुझे चाहने की थी उम्र भर चलेगी

Dr. Rahat Indori

याद रखना सपने तुम्हारे है तो पूरा तुम ही करोगे ना ही हालत तुम्हारे हिसाब से होंगे और न ही लोग

Dr. Rahat Indori

अच्छी सुरत को सवारने की जरूरत कया हैं सादगी में भी क़यामत की अदा होती हैं

Dr. Rahat Indori

हमें कहां पता था मोहब्बत हो जायेगी तुमसे हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगता था

Dr. Rahat Indori

याद रखना सपने तुम्हारे है तो पूरा तुम ही करोगे ना ही हालत तुम्हारे हिसाब से होंगे और न ही लोग