2 Line Motivational Shayari in Hindi – Two Line Inspirational Shayari

2 Line Motivational Shayari in Hindi:- Are you searching for the best 2 Line Motivational Shayari in Hindi with Images? So, this is the right place to read 2 Lines inspirational Shayari in Hindi for getting success in life. Here you can read and share these awesome and Two Lines Very Inspirational Hindi Shayari for beginners.

In this post, we have shared 79+ Best 2 Line Motivational Shayari in Hindi Which you can read very easily because it becomes easier for you to read 2-line poetry. That’s why we have shared two lines of Motivational Shayari in different headings which you will definitely like.

Also read: Top Inspirational Shayari in Hindi


Two lines Motivational Shayari in Hindi


ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के

जीतने के लिए जरूरी है
आपका ज़िद्दी होना

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

Life motivation shayari 2 line in hindi
Life motivation shayari 2 lines in Hindi

खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग

किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है

2 Line Motivational Shayari in hindi
2 Line Motivational Shayari in Hindi

प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है

जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं

असफलता यह सिद्ध करती है
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था

2 line motivational shayari
2-line motivational Shayari

तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो

रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है

सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद

short shayari for inspiration
short Shayari for inspiration

जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!

हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है

अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे

घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।

2 line inspirational shayari
2 line inspirational shayari

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों

गलती उसे कहते हैं
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा

अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,
दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है

inspirational shayari in 2 line

हम कई बार असफ़ल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते

आपकी क्षमता सिर्फ आपकी एक कल्पना है

अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!

सही समय पर, सही तरीके से,
सही चीज़ करना ही सफलता है

Also read: 2 Line Attitude Shayari in Hindi


Short Motivational Shayari in Hindi


मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना

अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ

हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है

गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि
आप प्रयास कर रहे हैं

अपने सपनों की उड़ान
किसी और के कहने पर मत भरो

मेहनत, हिम्मत और लगन
हर सपने को साकार करती है

केवल प्रयास ही नहीं बल्कि
जिद्द भी होना चाहिए सफलता पाने की।

आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा

हमेशा चलते रहो भले ही आप
नर्क से ही क्यों ना गुज़र रहे हो

बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात
केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते

कुछ लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!

short motivational shayari
short motivational Shayari

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!!

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा

2 Line Motivational Shayari
2 Line Motivational Shayari

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!

जो हमारी कमिया बतलाता है समझ लो वही लोग ही
हमलोग को काबिल बनाता है !!

ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!

Also read: 2 Line Life Shayari in Hindi


2 Lines Inspirational Shayari TEXT and Images


जीवन दिन काटने के लिए नहीं,
परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है

अगर आप कल गिर गए थे
तो आज उठिये और आगे बढिये

जित का असली मजा तब आता है
जब आप कई बार हार चुके हो

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें
न कि सोशल मीडिया पर !!

हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों,
सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों

क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह
अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!

two line motivational shayari

सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं
जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो

ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है,
अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे

अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो,
ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता

अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है
तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ
और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता

जो हारता है, वही जीत की
असली कीमत जानता है

2 line motivation shayari
2 line motivation Shayari

हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है
की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती

इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए,
भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा


We sincerely hope that you liked this “2 Line Motivational Shayari in Hindi” post. If you liked this post, then definitely share it with your friends and these people who demotivated themselves by failing to achieve success, and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.

1 thought on “2 Line Motivational Shayari in Hindi – Two Line Inspirational Shayari”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Comments are closed.