Best Motivational Shayari in Hindi:- Are you searching for the best collection of Hindi Motivational Shayari with Images? So, this is the right place to read very inspirational Shayari in Hindi for getting success in life. Here you can read and share these awesome and Motivational Hindi Shayari for beginners.
In this post, we have shared 89+ Motivational Shayari in Hindi which you can read and inspire yourself and get success in life by achieving your goals. Friends, if you motivate yourself by these motivational Shayari in your student life, then no one will be able to stop you from achieving success. That’s why we have shared inspirational Shayari here which you will like very much.
Shayari List...
Best Motivational Hindi Shayari
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है
देखता ये जहां सारा है
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है…!!!
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं…!!!
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है…!!!

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा…!!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो…!!!
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं
वो ही इस संसार को बदलता हैं
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती
सूर्य बनकर वही निकलता हैं…!!!
संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसीने इतिहास रचा है…!!!

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है…!!!
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं
अभी तो सफ़र का इरादा किया है
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…!!!
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…!!!
मंजिल पे जिन्हें जाना है
तूफानों से डरा नहीं करते
तूफानों से जो डरे
मंजिल कभी पाया नहीं करते…!!!

ऐ मन, ज़रा सा झूम ले तू
ज़रा गुनगुना, ज़रा घूम ले तू
मंजिल है दूर, चलना ही है तुझे
उड़कर हवाओं को चूम ले तू…!!!
तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले
एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले
वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था
एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले…!!!
हवाओं के भरोसे मत उड़
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती है
अपने पंखों पर भरोसा रख
हवाओं के भरोसे तो पतंग उड़ा करतीं हैं…!!!
बुझी शमा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…!!!

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है
सूरज को निकलने में वक्त लगता है
किस्मत को तो हम बदल नही सकते
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है…!!!
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की…!!!
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…!!!
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है
ये कभी मत कहना
राहों को रौशन करना है अगर
तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना…!!!

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे…!!!
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं…!!!
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चीत्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
रण विजयी बनता वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास…!!!
Motivational Shayari for Hard Work
रास्ते में आएंगी रुकावटें बहुत, मगर तू बढ़ते जाना
रोकेगा ज़माना तुझे पर तू चलते जाना
जब रहेगी सामने मंज़िल तेरे
तो रुकावटों पर नज़र भी नहीं जा पाएगी
रास्ते हो जाएंगे आसान तेरे जब सपनो में भी मंज़िल नज़र आएगी…!!!
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है…!!!

कब तक
उदासी और नाउम्मीदगी रुलाएगी
राहों पर निकल पड़े हैं
तो मंजिल भी मिल जायेगी…!!!
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया
उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते…!!!
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं…!!!
ज़िन्दगी बहुत हसीन है
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है…!!!

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…!!!
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले…!!!
थोड़ा धीरज रख
थोड़ा और जोर लगाता रह
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को
खुलने में वक्त लगता है…!!!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते…!!!

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर…!!!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा…!!!
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो…!!!
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता…!!!

हिसाब कुछ ऐसा है कि
जितने अमीर होते जाओगे
खुशी उतनी महंगी होती जाएगी…!!!
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है
जिंदगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है…!!!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता…!!!
वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या
जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या
जब धाराएँ प्रतिकूल न हों…!!!

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो…!!!
ताल्लुक़ कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां, अहल-ए-ज़बां ख़ामोश
मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो, गूंगे बोल पड़ते हैं…!!!
Very Inspirational Shayari in Hindi
कुछ देर रुकने के बाद
फिर से चल पड़ना दोस्त
हर ठोकर के बाद
संभलने में वक्त लगता है…!!!
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा…!!!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है…!!!

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के करम अच्छे होते है
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता…!!!
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे
दुआ है दिल से सबको सुखद आज
और एक बेहतर कल दे…!!!
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा…!!!
खुल कर तारीफ़ भी किया करो
दिल खोल हँस भी दिया करो
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो
पंछी की तरह भी जिया करो…!!!

आशाओं में रवानी है
आगे बढ़ने की ठानी है
कौन सोचे जो बीत गया
वो तो एक गुजरी कहानी है…!!!
जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…!!!
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा…!!!
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…!!!

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो
तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं…!!!
जिंदगी उसी को आजमाती है
जो हर मोडपर चलना जानता है
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है
जिंदगी उसी की है
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है…!!!
हमें आने वाले कल से अपने आप
अच्छे होने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए
बल्कि आज की गयी मेहनत और तैयारी ही
उसे अच्छा बना सकती है
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

जो अपने कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं…!!
ना पूछो मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौसला उम्र भर
यह मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…!!
जो लोग सफ़र की शुरुआत करते हैं वे मंज़िल भी पा लेते हैं
बस एक बार आगे होकर चलने का हौंसला जरूरी होता है,
क्योंकि हिम्मती और बुलंद हौंसले वाले इंसानों का तो
रास्ते भी इंतज़ार करते हैं
ना हो संघर्ष ना हो तकलीफें
तो क्या खाक मजा है जीने में
अरे बड़े-बड़े तूफान भी थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में…!!

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो
जिसे सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है…!!
लफ्ज़ और उनको बोलने का लहज़ा ही
होते हैं इंसान का आईना,
शक्ल का क्या है वो तो उम्र और हालात के साथ,
अक्सर ‘बदल’ जाती है
Inspirational Success Shayari in Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त को बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में जीना सीखो…!!
जीत के खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमां भी आएगा जमीन पर
बस इरादों में ऐसा जुनून चाहिए…!!

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी जिन्दगी का सार बाकी है…!!!
यहाँ से चले है नयी मंज़िल के लिए
ये तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाक़ी है…!!!
चलता रहूँगा मैं पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी
या मुसाफ़िर बन जाऊँगा…!!!
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहाँ है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे, ना हारेंगे कभी यह किसी और से नहीं
ख़ुद से वादा किया हैं…!!!

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती…!!!
खोकर पाने का मजा ही कुछ और हैं,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और हैं,
हार तो जिन्दगी का हिस्सा हैं मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और हैं…!!!
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो…!!!
जीत के ख़ातिर जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…!!!

आसमां में मत ढूँढ अपने सपनों को
सपनों के लिए तो ज़मीं जरूरी है
सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए कुछ कमी भी तो जरूरी है…
मन ही मन को जानता, मन की मन से प्रीत,
मन ही मनमानी करे, मनही मन का मीत,
मन झूमे, मन बावरा, माँ की अद्भुत रीत,
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत…!!!
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो…
जीने की आरज़ू है,
तो जी चट्टानों की तरह…
वरना पत्तों की तरह,
तुझको हवा ले जायेगी…

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!!
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को….
याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर …भगवान .. मिलते हैं,
एक बात याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ ..भगवान .मिलते है…
हर जज्बात को जुबान नहीं मिलती..
हर आरजू को दुआ नहीं मिलती..
मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया..
वर्ना आंसुओ को तो आंखो मे भी पनाह नहीं मिलती…
अगर भरोसा ख़ुदा पर है
तो जो लिखा है वहीं पाओगे,
मगर भरोसा ख़ुद पर है तो
ख़ुदा भी वहीं लिखेगा जो आप चाहोगे

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूँढ़ ही लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…..!
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होक निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…!!!
मंजिले इंसान के हौसलें को आजमाती हैं,
सपनों के परदे आँखों से हटाती हैं,
ऐ मेरे दोस्त तू हिम्मत न हारना
क्योकि ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे…!!!
रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा
READ MORE:-
2 LINE FRIENDSHIP SHAYARI IN HINDI
We sincerely hope that you liked this “Motivational Shayari in Hindi” post. If you liked this Inspirational Shayari, then definitely share it with your friends and these people who demotivated themselves by failing to get their goal, and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, google chat, and more social handles. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.
Pingback: 2 Line Motivational Shayari in Hindi - ✌ Two Line Inspirational Shayari