Dosti Shayari in Hindi:- Are you looking for Pyari Dosti Shayari in Hindi for True Friends? So, this is the right place to read Friendship Shayari in Hindi with Images. Here, we have shared the new collection of Beautiful Dosti Shayari for Real Friends in the Hindi language, which you easily read and copy Shayari by clicking on the copy button.
In this post, we have shared 161+ Dosti Shayari in Hindi with True lines. By sharing these Shayari with your dear friends, you can wish them on Friendship Day and maintain your friendship. Friends are people who can do something for each other because friendship is the most reliable relationship in the world. This post is especially for those who care about their friendly relationship. Shayari expresses feelings and love with their best friends to express their friendship. We hope that you’ll like this Friendship Shayari very much.
Shayari List...
Beautiful Dosti Shayari in Hindi
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं!
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..!!
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे !
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं
जीने की नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है।
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सालामत रखना,
जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है।

फुल हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं
जब तक हम जिन्दा है ए दोस्त
कभी किसी से घबराना नहीं
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तफाक हैं!
यह तो दिलो की मुलाक़ात हैं!!
दोस्ती नहीं देखती यह दिन हैं की रात हैं!
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात हैं !!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम
आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो
आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !!
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना !
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!
ऐ सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा
मुझे भी मिल जायेगा फिर
कोई दोस्त कृष्ण जैसा…!!

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है…..!!!
बहुत खूबसूरत है यह साथ तुम्हारा,
बना दीजिए इससे किस्मत हमारा,
उसे और क्या चाहिए दुनिया मे,
मिल गयी हो जिसे दोस्ती तुम्हारा…

नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातों से आप ना रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
इसे पढ़े:- 2 LINE DOSTI SHAYARI IN HINDI
Best Friend Shayari in Hindi
जिए हुए लम्हों को ज़िन्दगी कहते हैं,
जो दिल को सुकून दे, उसे ख़ुशी कहते हैं,
जिसके होने की ख़ुशी से ज़िन्दगी मिले,
ऐसे रिश्ते को दोस्ती कहते हैं।
हर ख़ुशी दिल की करीब नही होती
ज़िंदगी गमो से दूर नही होती
ऐ दोस्ती इस दोस्ती को संजोकर रखना
ऐसी दोस्ती हर किस्सी को नसीब नही होती
सपने टूट जाते हैं ,अपने रूठ जाते हैं
ज़िंदगी में कैसे मोड़ आते हैं
मगर जब भी साथ हो आप जैसे दोस्त का
तो रहो के कांटे भी फूल बन जाते हैं

यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

तेरी दोस्ती को हम अनमोल मानते है,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे करीब मानते है,
तेरी दोस्ती के साये में ज़िन्दगी गुज़र रही है,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तावीज मानते है।
अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी न होती
मुलाकात तुमसे हमारी न होती
तड़पते रहते सचे दोस्त के लिए
अगर दोस्ती तुमसे हमारी न होती
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके…!!

ज़िंदगी रहे ना रहे, दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे, यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी रहेगी।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
इसे पढ़े:- PYAR MOHABBAT KI SHAYARI
Best Dosti Shayari for Best Friend in Hindi
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है
तेरी ख़ुशी मेरी जान हैं
कुछ भी नही मेरी ज़िंदगी
बस इतना समझ की तेरी दोस्ती मेरी शान हैं
ज़िंदगी के तुफानो का साहिल हे तेरी दोस्ती
दिल के अरमानो की मंजिल है तेरी दोस्ती
ज़िंदगी बन जाएगी अपनी जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती
अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे
नही दोगे तो इंतेज़ार करेंगे,
दोस्ती की है आपसे इसलिए मरते दम तक
आप को हर पल याद करेंगे।

आपकी दोस्ती को एहसान मानते है
निभाना अपना ईमान मानते है
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे
क्योंकी दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता है।
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिस्ता बनाया
पर कहते है दोस्ती रहेगी उसकी कायम
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया।

एक दिन दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे,
दोस्तो के साथ गुज़री हर बात लिखेंगे,
जब बताना हो के दोस्त कैसे होते हैं,
तुम्हे सोच-सोच कर हर बात लिखेंगे
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है।
कभी अनकही बातों की अदा है दोस्ती,
कभी गम की दवा है दोस्ती,
कमी है पूजने वालों की,
वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती

दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए,
कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए..
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए…
Dosti Love Shayari in Hindi
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देख लो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो
कौन होता है दोस्त?
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया
तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताऊ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें,
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

जब साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
उमीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।

गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
और गम को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,
दिन में हमें एक बार याद करना।
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
दोस्ती तो बस एक इत्तेफ़ाक़ है,
दोस्ती तो दो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती दिन और रात,
इसमें तो सिर्फ ईमानदारी और जज़्बात है।

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।
इसे पढ़े:- ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
Heart Touching Best Friend Shayari in Hindi
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।
रिश्तो की दुनिया हैं निराली,
सब रिश्तो से प्यारी हैं दोस्ती हमारी
मंजूर हैं आँसू भी आँखो मे हमारी
अगर आ जाए मुस्कान होटो पे तुम्हारी।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है।
ऐ यार जब भी तू दुखी होगा,
मेरा ख्याल तेरे नजदीक होगा,
दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।
दोस्तों के बिना ज़िन्दगी फ़ुज़ूल है
पर दोस्ती के भी अपने कुछ उसूल हैं
कहते हैं दोस्ती में भी तकलीफ मिलती है
पर आप हो दोस्त, तो सब कुछ कबूल है।

दुआ करते हैं हम सर को झुकाए
ऐ दोस्त तू अपनी मंज़िल को पाए
अगर कभी तेरे राहों में अँधेरा आये
रौशनी के लिए खुदा हम को जलाये
देखते है हम आज उस राह की वीरानियाँ,
यारो के संग काटी जहाँ कितनी तन्हाईया,
गुज़रे वो दौर बिछड़ गए सारे दोस्त,
साथ रह गयी तो बस उन लम्हो की कहानिया
कर्ज़ दोस्ती में चूकाने नहीं होते
एहसान दोस्ती में जताने नहीं होते।
बस सलामत रहे ये याराना हमारा
क्योंकि ये रिश्ते कभी पुराने नहीं होते।

जस्बाते इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे,
दोस्ती का हर इल्ज़ाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर दोस्त हम तुम्हे बदनाम ना होने देंगे
यह हमारी किस्मत है
की आप हमें दोस्त कहते है
दूर होकर भी याद करते है
वक़्त आने पर हम भी दिखा देंगे
के दोस्ती का हक़ कैसे अदा करते है
यह दोस्ती चिराग है, इससे जलाये रखना
यह दोस्ती गुल है इससे खिलाये रखना।
हम रहे न रहे इस जहाँ में
बस हमारी याद दिल में बसाए रखना।

मेरी ज़िन्दगी का कोई सहारा नहीं है
इस जहाँ में कोई हमारा नहीं है
छुआ उनका दमन तो वो हंस कर बोले
दोस्त ये दामन तुम्हारा नहीं है
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमें!
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे!!
Dost Ke Upar Shayari Hindi Mein
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
दोस्त ज़िन्दगी का सबसे प्यारा तोहफा हैं,
जिस से हम हर सुख दुःख बांटते हैं,
जो बात हम किसी से कह नहीं सकते,
वो बात हम बड़ी आसानी से दोस्त से कर लेते है।
दोस्ती की दस्तक ही कुछ और होते है
हर दर्द में ख़ुशी छलकते है
दोस्त के आते ही ऐसा लगता है मानो
उस खुदा की कोई तारीफ मैंने कर दी है

किनारों पर सागर के ख़ज़ाने नहीं आते
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते
जी लो इन पलों को हंस के जनाब
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते
मस्ती आँखों में होती है शराब में नहीं
भक्ति श्रद्धा में होती है शब्दों में नहीं।
तू भी जान ले मेरे दोस्त ये बात…
दोस्ती दिल में होती है दिखावे में नहीं।
खुशबु के नज़ूल जैसा है,
वो एक “दोस्त” जो फूल जैसा है
हम क्या करते ज़माने की दोस्ती ले कर,
ज़माना तो उस के कदमो की धूल जैसा है

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर दोस्ती जताता है,
तो कोई कुछ न कह कर दोस्ती निभाता है
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,
हिम्मत न हो तो दोस्ती न करना,
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी।

मुझे न सर पर ताज चाहिए
ना दुनिया पर राज चाहिए
बस इतनी ही दुआ है ऊपर वाले से की
मेरे दोस्त हमेशा मेरे पास चाहिए…!!
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं…!!
हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है
न जाने किस उम्मीद पे यह दिल ठहरा है
तेरी चाहतों की कसम, ए दोस्त
अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है

करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले…!!
यकीन पे यकीन दिलाते हैं दोस्त,
राह चलते को बेवकूफ़ बनाते हैं दोस्त,
शरबत बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त,
पर कुछ भी कहे साले बहुत याद आते हैं दोस्त
💖 True Friendship Shayari In Hindi
ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।
हमें कोई बुलाये या ना बुलाये हम सबको बुलाते है
हमें कोई चाहे या ना चाहे हम सबको चाहते है
हमें कोई दोस्त बनाये या ना बनाये पर
हम सबको अपना दोस्त बनाते है…!!
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त…!!

दोस्ती नज़रो से हो तो उसे कुदरत कहते है
सितारों से हो तो उसे जन्नत कहते है
हुस्न से होतो उसे मोहब्बत कहते है
और दोस्ती आपसे हो तो उसे किस्मत कहते है…!!
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा…!!
तुम्हारी दोस्ती तुम्हारी वफ़ा ही काफी है,
तमाम उम्र ये आसरा ही काफी है,
जहाँ मिलो मिल के मुस्कुरा देना,
जीने के वास्ते ये आसरा ही काफी है

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है…!!
हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता
अगर आ भी जाए तो
हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता…!!
सितारों के बगैर आसमान में रखा क्या है,
बिन तेरे जीने में रखा क्या है?
लगता है सब कुछ अधूरा सा,
दोस्ती के बगैर दुनिया में रखा क्या है?

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
पर सब से स्वीट यार मिला है हमको
ना रही तमन्ना किसी और की
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको…!!
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती…!!
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता…!!

किस हद तक जाना है यह कौन जानता है
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है…!!
शायद फिर से वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीन पल मिल जाए,
चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट बैंच पर,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए।
Sachi Dosti Par Shayari Hindi Mein
दो पल की ज़िंदगी, यू ही बीत जाएगी
काली रात की बाद नई सुबह आयेगी
अगर दोस्तों की याद सताएगी तो कसम से
आपकी याद सबसे पहले आयेगी
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में
बस इतना समझ ले
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी…!!
जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते…!!

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है…!!
रखते हैं मूँछो को ताव देकर
दोस्ती निभाते हैं जान देकर
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर…!!
वक्त बदलता हैं
कोई पास, कोई दूर हो जाता हैं
लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये
वो ही बेस्ट फ्रेंड कहलाता हैं…!!

अच्छा दोस्त वो है जो महफ़िल में
आपकी गलतियों को छुपाए और
तन्हाई में आपकी गलतियों को आपसे बयां करे…!!
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त, जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा
सम्भालो इन्हे, ये अनमोल है सबसे…!!
चाँद की हद १ रात तक है
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते क्यूंकि
हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है…!!

इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है…!!
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है
यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है…!!
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना…!!

हसरतो की निघाहो पे शख्त पहरा हैं
न जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा हैं
तेरी चाहतों की कसम ऐ दोस्त
अपनी दोस्ती का रिश्ता तो प्यार से भी गहरा हैं
हार इंसान की अपनी पहचान होती हैं
मगर हमारे sms की अपनी शान होती हैं
हर किसीको हम नही करते sms
मगर जिसको करते हैं हम मेसेज
उसमे हमारी जान होती हैं
READ MORE:-
We sincerely hope that you liked this “Dosti Shayari in Hindi” very much. If you liked this Friendship Shayari, then definitely share it with your friends and broken heart Lover and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Tumblr, VK, and more social handles. If you want more shayaries then you can easily find them in the Category of Shayari. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.
Pingback: [NEW] Funny Shayari in Hindi - 😂 Funniest Comedy Shayari Collections
Pingback: [NEW] Krishna Janmashtami Shayari in Hindi - श्री कृष्ण जन्मदिवस शायरी हिंदी