Attitude Shayari in Hindi:- Are you searching for the new collection of Attitude Shayari in Hindi for Royal Boys? So, this is the right place to read Khatarnak Attitude Shayari in the Hindi language. Here, we have shared the latest collection of Bhayanak Shayari in Hindi for Attitude Boys, which you can easily read and copy then by clicking on the copy button and easily paste and share with your friends and enemies.
Do some people think that is why we use Attitude Shayari? So, guys, everyone has their own attitude. Which people show to others. But today is the time of social media, where most of the people in social media like Facebook, Instagram, and other social apps, it is a big-time to show our own attitude in such a place. That’s why we have posted here 99+ Royal Attitude Shayari in Hindi which you can read and make your favorite Attitude from them. We hope you’ll like this Attitude Shayari very much.
Shayari List...
Royal Attitude Shayari In Hindi
धरती तो चूहे खोदते हैं
हमे तो असमान फाड़ना हैं
ले खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले तुझे क्या उखाड़ना हैं
माना की औरो के जैसे कुछ पाया नही मैंने ..
पर खुश हूँ क्योकि,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नही मैंने
मेरे मिज़ाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये…।।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें…।।
लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै
अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है…।।
गुजरे हुए लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ
प्यास गहरी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ
यहाँ सब लोग गिनाते है खूबियां अपनी
मैं अपने-आप में कमियाँ तलाश करता हूँ…।।
तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह…।।
धरती तो चूहे खोदते हैं
हमे तो असमान फाड़ना हैं
ले खड़ा तेरे सामने तेरा बाप
उखाड़ ले तुझे क्या उखाड़ना हैं

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं…।।
दुश्मन मेरी लिखी हुई तकदीर से जलता है
क्युकी मेरे पीछे मेरे चाहने वालों का काफिला चलता है…।।
पसंन्द आया तो दिल में
नही तो दिमाग में भी नही…।।
जो चला गया उसे मुड़कर
देखने की आदत नही हैं हमे
क्युकी जानेवालो को रोकने में
कोई दिलचस्पी नहीं हैं हमे
लोगो के बोलने से क्या होगा
मेरे जूठी बदनामी को
बता कौनसे देश की सरकार
रोक पाई हैं सुनामी को
कह दो उसे गर जुदाई अजीज है
तो रूठ जाये हमसे,
वो हमारे बिन जी सकता है
तो हम भी मर नहीं जायेंगे।
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है
उनकी मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं…।।
नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीख,
😏 वरना हम तो 100 Number 👮 वाली गाडी में बैठकर जायेंगे,
लेकिन तुम 108 🚑 में लेटकर जाओगे…

किसी ने कहा तुझ से नफरत हैं हमे
हमने मुस्कुराकर जबाब में कहा
तू क्या नफ़रत करेगा
हमारे पीछे खड़े रहने की
औकात तक नही हैं तेरी
दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त लेकिन
जिस खेल में खिलौना टूट जाए, मुझे वो खेल पसंद नही…।।
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं…।।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते।
कोशिश यही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को
पलट कर हम भी नही देखते।
राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के “दिल” में
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…।।
अक्सर वहीं लोग उठाते है हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूनेकी औकात नहीं होती।
🎩 बादशाह नही🙌 इक्के है हम💃…
क्योकि🙏 हारने🙏की हमे 💃आदत💃नही
और किसी के😔सामने झुकना तो
बाप👷 ने भी नहीं सिखाया ही नहीं…👑

हमारी शख्सियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।
Attitude अपना आग है,
इसलिये चरित्र पर अपने दाग है,
दुश्मनो के हम बाप है,
इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है
हते हैं आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते
वक्त है, आज तेरा है कल मेरा भी होगा,
मत कर गुरूर इतना, राख होते वक्त नही लगेगा।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
खून😣 अभी वो ही है ना ही शोक🔫 बदले
ना ही जूनून
सून लो फिर से☝ रियासते गयी है
रूतबा नही👊 रौब ओर खोफ आज भी वही हें😏

मतलबी लोगों से अगर दूर रहो तो ज़िन्दगी इतनी बुरी भी नहीं है
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी
ज़िन्दगी से हम अपनी ..
कुछ उद्धार नहीं लेते ,
कफ़न भी लेते है ..
तो अपनी ज़िन्दगी देकर
मिल जाए आसानी से उसकी खवाइश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में ही नहीं है
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते।
जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते…।।
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो…।।
Khatarnak Attitude Shayari In Hindi
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम। ☝

हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं,
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
हते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
जो हुक्म करता है वो इल्तिजा भी करता है
आसमान भी कहीं जाकर झुका करता है
अगर तू बेवफा है तो ये भी सुन ले
इंतज़ार मेरा कोई बहां भी करता है…।।
रहते आस पास ही हैं पर पास नही होते
कुछ लोग मुझसे जलते हैं, बस वो खास नही होते…।।
इतना ATTITUDE मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा Hot है…।।
थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया…।।
हम वो हस्ती है
जिनकी Hobby सिर्फ मोज_मस्ती है…।।
फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है…।।
मैं वही हूँ जो कहता था कि
इश्क में क्या रखा है, पर
आजकल एक पगली की मोहब्बत ने
मुझे पागल बना रखा है…।।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!

रे😉 दुश्मन😈 कहते हे😍तेरे😉 पास😤
ऐसा क्या हे जिससे तेरे😇 नाम📞 की चर्चा🔊 है…
मेने😉 भी कह दिया की भाई😎
दिल💞 नरम☺ और 😨दिमाग गरम
तू शेर है और जीत तेरी पक्की है ये तेरी भूल है,
मै इन्सान हूँ और जानवर से जितना इन्सान का उसूल हैं !!
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं।
खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अन्दर ही ज़माना है।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ… तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम
इतना भी गुमान न कर
अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा
चर्चे तो मेरी हार के हैं।
औकात का तो वक्त आने पर पत्ता चलता है…
रात को गिदड़ कितना भी चिल्ला ले,
सुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है…
कोशिश ये ही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे न,
मगर नजर अंदाज करने वाले को
पलट कर हम भी नहीं देखते।

मुझसे नफरत ही करनी है
तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी अगर चूके
तो फिर मोहब्बत हो जाएगी।
आदतें बुरी नहीं शौक ऊँचे हैं,
वरना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं कि
हम देखें और पूरा न हो।
हमारी हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए।
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ…।।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे…।।
हमारा स्टेटस तो कॉपी कर लोगे साहब
पर ये ATTITUDE अकड़ स्टाइल ये कहा
से लाओगे जो बस हमारी रगो मैं दोड़ती हैं…।।
माना की तू किसी रानी से कम नही
लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही…।।
गम ए हयात परेसान न कर सकेगा मुझे,
के आ गया हैं हुनर मुझको मुस्कुराने का।
ज़िन्दगी से हम अपनी…
कुछ उधार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है ..
तो अपनी ज़िन्दगी देकर

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते।
सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड
तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगी उस दिन जान से जाएगी
हमारी हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए।
कुत्ते भोंकते है ..
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए ,
जंगल का सनाटा ..
शेर की मौजूदगी बया करता है
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
अगर किसी की बुरी बात भी तुम्हें अच्छी लगने लगे तो
भाई वो प्यार नहीं, बस तुम पक्के बेशर्म बन गए हो.
तेरे Attitude से लोग जलते होगे मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है
मौका सबको मिलता है
अब मेरी बारी है
पहले जो किया उसका गम नही…
और अब जो करूंगी वो किसी से कम नही
साला मैं तो यमपुरी जाने के लिए तैयार बैठा हूँ…
पर यमराज कहते हैं तू आने के लिए नहीं…
भेजने के लिए पैदा हुआ है…!
जिगर वालो का डर से कोई वासता नहीं होता ,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ पर रास्ता नहीं होता
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।
Nawab Shayari For Attitude Boys In Hindi
इतना ATTITUDE न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है
शीशा वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है…।।
गम के पास तलवार
मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..!
ऐ जिंदगी ! तेरी हर चाल के लिए
मैं एक चाल लिए बैठा हूँ..!!!

शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही
आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें…।।
मुझको पढ़ना ही चाहो तो मेरी Sms पढ़ लो
लफ्ज़ लाजवाब ना सही जज़्बात बेमिसाल होंगे…।।
मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया
हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते…।।
मत पढ़ा करो मेरी शायरी को इतना गौर से
कभी कुछ याद रह गया तो भूल नहीं पाओगे…।।
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं
कौन, कहा, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ…।।
कुत्ते भोंकते है…
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए,
जंगल का सनाटा ..
शेर की मौजूदगी बया करता है

हमारी हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए।
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
खून😣 अभी वो ही है, ना ही शोक🔫 बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से☝, रियासते गयी है रूतबा नही,👊 रौब ओर खोफ आज भी वही हें😏
गम के पास तलवार, मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..!
ऐ जिंदगी ! तेरी हर चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ..!!!
पीने पिलाने की क्या बात करते हो
कभी हम भी पिया करते थे
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे…।।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं…।।
आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले
जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं…।।
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है…।।
हमें क्या डराएगा मौत का मंजर
हमारा तो जन्म ही कातिलों की Basti में हुआ है…।।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती…।।
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे…।।
किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए
गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए…।।
मेरा Style सबसे Unique है
कृप्या Copy न करे सजा हो सकती है…।।
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का…।।
मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया…।।
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा…।।
ये दुनिया है जनाब महफ़िल में बदनाम
और अकेले में सलाम करती है…।।
भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक…।।

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से
वो कोई और थे जो हार गए तूफ़ान से…।।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत
तो भूल कर तुमको संभलना हमें भी आता है
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है…।।
कोई वादा ना कर, कोई ईरादा ना कर
ख्वाईशो मे खुद को आधा ना कर…।।
अंजाम की परवाह होती तो
हम मोहब्बत करना छोड़ देते
मोहब्बत में तो जिद्द होती है
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम…।।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल…।।
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ…।।
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में…।।
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है
वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है…।।
माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे,
पर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगे,
वादा रहा ये हमारा तुमसे,
जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे
मैं हर किसी के लिए अपने आपको
अच्छा साबित नहीं कर सकता,
लेकिन
मै उसके लिए बेहतरीन हूं जो मुझे समझते है…
सिर्फ तेरे सामने शरीफ बनने का दिखावा करता हूं..!
वरना आके देख ले… जहां पैर रखता हूं..!
सलाम करने वाले की लाइन लग जाती हैं…
महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है,तब समझ आ गया कि
अपना नाम भी चलने लगा है
कौन कहता है तेरी खूबसूरती में दम है ?
लोग तुझे इसलिए देखते हैं क्योकि तेरे
आशिक हम हैं …
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दे
READ MORE:-
2 LINE ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
We hope that you liked this “Attitude Shayari in Hindi” post. If you liked this post then share it with your lovely friends and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more handles. If you want Friendship Shayari then you can easily find it in the Category of Dosti Shayari. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.
Pingback: 2 Line Attitude Shayari in Hindi - Two Lines Royal Shayari for Attitude Boys