Dard Bhari Shayari:- Are you looking for Dard Bhari Hindi Shayari for Broken 💔 Heart Lover? So, this is the right place to read Hindi Dard Shayari with Images. Here we have shared the new collection of Pyar Mein Dard Bhari Shayari in Hindi for Broken Heart Couples, which you easily read and copy these Shayari by clicking on the copy button.
In this post, we have 139+ Dard Bhari Shayari in Hindi which you can read and share with the person who has betrayed you so that he/she thinks about you before committing infidelity to someone else. It is all about extreme pain of feelings raised in the heart due to incomplete love or some bad incidents in life. Here you will find a huge collection of the Latest Dard Shayari and SMS which you can read and share with your broken heart lover. So that the one who is unfaithful to you remembers you for a lifetime and cries out. We hope that you’ll like this post very much.
आरज़ू ये नहीं कि ग़म का तूफ़ान टल जाये,
फ़िक्र तो ये है कि कहीं आपका दिल न बदल जाये.
कभी मुझको अगर भुलाना चाहो तो,
दर्द इतना देना कि मेरा दम ही निकल जाये… 💔
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हाँ !!! मालूम हैं क्या चीज़ हैं मुहब्बत यारो,
अपना ही घर जल कर देखें हैं उजाले हमने… 💔
आँखों के सागर में ये जलन हैं कैसी,
आज दिल को तड़पने की लगन हैं कैसी ||
बर्फ की तरह पिघल जायेगी जिंदगी,
ये तेरी दूर रहने की कसम हैं कैसी || 💔
दर्द कितने हैं बता नहीं सकता…
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकता…
आँखों से समझ सको तो समझ लो…
आंसू गिरें हैं कितने, गिना नहीं सकता… 💔
Shayari List...
Dard Bhari Shayari Hindi Mein
आंसू आ जाते हैं आंखों में,
पर लंबों पर हंसी लानी पड़ती,
पर जिससे मोहब्बत करते हैं,
उसी से छुपानी पड़ती है 💔

ना वो आ सके ना हम कभी जा सके !
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके !!
बस बैठे है यादों में उनकी !!!
ना उन्होंने याद किया और ना हम उनको भुला सके !!!! 💔
आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे !!!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!!! 💔
दर्द होता है मगर शिकवा नहीं करते,
कौन कहता है की हम वफा नही करते,
आखिर क्युँ नहीं बदलती तकदीर “आशिक” की
क्या मुझको चाहने वाले मेरे लिए दुआ नहीं करते 💔
जब कभी तेरा नाम लेते है
दिल से हम इन्तेकाम लेते है
मेरी बरबादियों के अफसाने
मेरे यारों का नाम लेते है 💔
दुख के श्मशान में एक कब्र है जीवन का
जिसे भी देखिए वो लाश सा नजर आएदिल में हंसते हुए आए थे वो मैयत पे
चेहरे से जो गम में डूबे से नजर आएजिन मजारों पे कोई फूल न दिखता हो
वो किसी आशिक के घर सा नजर आएजो कफन को देखते हैं तेरे आंचल में
उसकी आंखों में तुमसे इश्क सा नजर आए 💔
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल,
क्या गजब का मुकाम आया हैं। 💔
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो,
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं। 💔

कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का,
वो क्या समझे दर्द आँखों की इस नमी का,
उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि,
उन्हे जब एहसास ही नहीं हमारी कमी का!!!! 💔
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया 💔
एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे
मत सोचना आपको भूल जायेंगे
बस एक बार आसमान की तरफ देख लेना
मेरे आँसू बारिश बनके बरस आयेंगे💔
दर्द के दामन में चाहत के कमल खिलते हैं,
अश्क की लकीर पर यादों के कदम चलते हैं,
रेंगते ख्यालों में नजर आती हैं मंजिलें,
जब भी निगाहों में ख्वाबों के दिए जलते हैं!! 💔
एक नए दर्द की तलाश में निकला हूँ मैं,
सूना है पुराने जख्म की दवा एक नया जख्म है !! 💔
वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता!!!
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या करता!! 💔
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी 💔

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से खफा लगती है,
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे,
ज़ख़्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है,
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है!! 💔
रोया है बहुत तब जरा करार मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है..!!
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है..!! 💔
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ..!!
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे,
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ..!! 💔
दर्द हैं दिल मैं पर इसका ऐहसास नहीं होता…
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता…
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मैं…
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता… 💔
ऐ खुदा…
तूने दिल को पत्थर का ना बना कर शीशे का बनाया होता..
तो तोड़ने वाले को कम से कम जख्म टू आया होता..
जो विठा दिया हैं यहाँ तनहा मुझे..
उसे भी कम से कम दर्द का एहसास तो दिलाया होता… 💔
रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है,
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक खत्म तो दूसरा तैयार मिला है!! 💔

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है!! 💔
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया;
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया;
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि;
हम मिलेंगे ख़्वाबों में पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये;
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया। 💔
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते;
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है;
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते। 💔
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें !
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं !!
यह इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें !!!
इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है !!!! 💔
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में। 💔
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में। 💔
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है ! 💔
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते!! 💔

प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
सायद इसलिए हमे ज़िंदा ही मार गए!! 💔
प्यार मोहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं!! 💔
इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है!! 💔
कही मिले तो उसे यह कहना,
गए दिनों को भुला रहा हूँ,
वह अपने वादे से फिर गया है,
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ 💔
एक सिलसिले की उम्मीद थी उनसे,
वो ही फ़ासले बढ़ाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!! 💔
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर,
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है 💔
Bewafa Dard Bhari Shayari In Hindi
दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,
जब बरसी ख़ुशियाँ …
न जाने भीड़ कहा से आई 💔

ये दर्द अगर काजल होता तो आँखों में लगा लेते;
दर्द अगर आँचल होता तो अपने सर पर सजा लेते;
दर्द अगर समुंदर होता तो दिल को हम साहिल बना लेते;
और दर्द अगर तेरी मोहब्बत होती तो उसको चाहत-ऐ ला हासिल बना लेते। 💔
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया;
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया;
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने;
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया। 💔
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है;
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती है;
जाने वाले तो छोड़ के चले जाते हैं;
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं। 💔
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे..!!
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे..!! 💔
वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनते रहे;
हमारी तन्हाइयों से आँख चुराते रहे;
और हमें बेवफा का नाम मिला क्योंकि;
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे! 💔
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !! 💔

तलाश है इक ऐसे शक्स की ,
जो आँखो मे उस वक्त दर्द देख ले
जब दुनियाँ हमसे कहती है,
क्या यार तुम हमेशा हँसते ही रहते हो… 💔
दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ 💔
एक दिन जब हुआ प्यार का अहसास उन्हें;
वो सारा दिन आकर हमारे पास रोते रहे;
और हम भी इतने खुद गर्ज़ निकले यारों कि;
आँखे बंद कर के कफ़न में सोते रहे। 💔
तुम से मिले बिछड़ गए तुम से बिछड़ के मिल गए..
ऐसी भी कुर्बतें रहें ऐसे भी फासले रहे..
तू भी ना मिल सका हमें उम्र भी रेगन गए…
तुझ से तो खैर इश्क था खुद से बड़े गिले रहे… 💔
कभी रोए तेरे खातिर, कभी चुप हुए तेरे खातिर
कभी जलते रहे तो कभी बुझते रहे तेरे खातिरखर्च होने न दिया हंसी को अपने होठों से
अपनी खामोशी में सहेजते रहे तेरे खातिरमेरी मंजिल वहीं है जहां पर तुम ठहरी हो
हर कदम पे हम मुंतजिर रहे तेरे खातिरहो गया हूं मैं अजनबी सा खुद अपने लिए
खो गया हूं न जाने कहां पर तेरे खातिर 💔
हंसी आती ये सोचकर कि दर्द कोई समझता नही…
मगर उन्हीं दर्दनाक अल्फ़ाज़ो पर दाद देते है लोग… 💔
मोहब्बत की कश्ती में,
सोच समझ कर सवार होना मेरे दोस्त,
जब ये चलती है तो किनारा नहीं मिलता,
और जब डूबती है तो सहारा नहीं मिलता.. 💔

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती। 💔
ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते…
दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते…
चलो अच्छा हुआ अपनों मैं कोई ग़ैर तो निकला…
सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते… 💔
जाना था दूर तो पास बुलाया क्यूँ था
प्यार न था हमसे टू बहलाया क्यूँ था
खुश थे हम अपनी गम ऐ ज़िन्दगी में
चेहरा अपना दिखा कर तड़पाया क्यूँ था
अगर इतनी तकलीफ थी सूरत से हमारी
तो कफ़न मेरे चहेरे से हटाया क्यूँ था 💔
यह आँसू भी एक अलग परेशानी है
ख़ुशी और गम दोनो की निशानी है
समझने वाले के लिए तो अनमोल है
और जो ना समझ पाए उनके लिए तो सिर्फ़ पानी है 💔
वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने हरफ-ऐ-दुआ लिख रहा था..!!
महोब्बत में नफरत मिली थी उसे भी,
जो हर शकस को बेवफा लिख रहा था..!! 💔

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में…!!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !! 💔
प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी !
नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं !!
बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे…!
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं !! 💔
उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी !
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी !!
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना !
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी !! 💔
समझ सका न कोई मेरे दिल को !
ये दिल यूँ ही नादान रह गया !!
मुझे कोई गम नहीं इस बात का !
अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया 💔
हमनें जब किया दर्द-ए-दिल बयां, तो शेर बन गया;
लोगों ने सुना तो वाह वाह किया, दर्द और बढ़ गया;
मोहब्बत की पाक रूह मेरे साँसों में है;
ख़त लिखा जब गम कम करने के लिए तो गम और बढ़ गया। 💔
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है;
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है;
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर;
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है 💔

मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना;
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना;
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे;
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना! 💔
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो! 💔
कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची;
हम गरीबों ने बेकसी बेची;
चंद सांसे खरीदने के लिए;
रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची। 💔
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं;
उसे भी उतना याद आयें हम! 💔
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो…. 💔
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी 💔
Mohabbat Dard Shayari Hindi Mein
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती! 💔

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुखी इससे भी बड़ी और क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं। 💔
सफर मोहब्बत का… दुश्वार कितना है,
मगर देखना है कोई वफादार कितना है,
ये सोचकर कभी उसे नहीं माँगा हमने
उसे आजमाना है वो मेरा तलबगार कितना है। 💔
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे। 💔
प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है,
कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है। 💔
अब भला छोड़ के घर क्या करते,
शाम के वक्त सफ़र क्या करते,
इश्क ने सारे सलीके बख्शे,
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते। 💔
यूँ ना बर्बाद कर मुझे,
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से..
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,
पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से। 💔

हालात ही कुछ ऐसे हैं, तो आंसू क्यूं न आए
जिसके खयालात में हम थे, वो अब तक न आएरोने गए सागर किनारे, साहिल पे ही बैठ गए
ये सोचते डूब गए कि पानी सर तक न आएमुझसे वो खफा है और दिल मुझसे खफा है
खंजर चुभे हैं दोनों तरफ से पर आह तक न आएसबसे जुदा है मेरा गम, फूल की तरह नाजुक है
इतने जतन से संभाला है कि मुस्कान तक न आए 💔
हाले दिल वो प्यार से पूछने आए
मेरी कमजोरी को वो परखने आए
कौन क्या है कहना मुश्किल है
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए 💔दगा देकर भी हंसते रहते हैं
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए
आजकल प्यार सरेआम बरसता है
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए 💔
रात ढ़लती है तो ढ़लने की दुआ दो इसको
सांस चलती है तो रूकने की दुआ दो इसकोतेरा दुश्मन तेरा दीवाना बना बैठा है
इस जमाने से उठने की दुआ दो इसकोधार सावन की निकलती है तेरी आंखों से
मेरे दरिया में बहने की दुआ दो इसकोएक साया सा तड़पता है जो चराग तले
आग में डूबके मरने की दुआ दो इसको 💔
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता। 💔
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुजारी तड़प कर,
वो रात तुमने भी गुजारी होती। 💔 💔

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं। 💔 💔
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
जहाँ दीये नहीं दिल जलाए जाते हैं। 💔 💔
तेरे मिलने की आस न होती,
तो ज़िंदगी इस तरह उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश न होती। 💔 💔
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं। 💔 💔
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं
दर्द के तुफानो को सहने लगे हैं
बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी
अश्क़ बनकर पलकों से बहने लगे हैं 💔

बहुत रोती हैं ये आंखें,
ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कुछ रहा मुझमें ,
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा। 💔 💔
बहुत बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए 💔
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं
दर्द के तुफानो को सहने लगे हैं
बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं 💔
किसी को न पाना दर्द देता है
पर किसी को पा कर खो देना
जिंदगी तबाह कर देता है 💔
किसी की याद दिल में आज भी है,
भूल गए वो , मगर प्यार आज भी है,
हम खुश रहने का दावा तो करते है मगर,
उनकी याद में बहते आँसू आज भी है। 💔 💔
सारे रिश्ते वो मुंह मोड़ गई,
हासिल कर के भी मुझे छोड़ गई,
मेने तो दिल दिया था अपना उसके हाथों में,
और वो शीशा समझ के तोड़ गई 💔

बहुत रोती हैं ये आंखें
ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कुछ रहा मुझमें
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा 💔
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम..💔
ऐ खुदा ऐसा सितम कभी न हो,
इस तरह बेबस कभी ज़िंदगी न हो,
तन्हाई की एक घड़ी मौत से भी बदतर है,
इस दुनिया में कोई मेरी तरह तन्हा ना हो। 💔
तकदीर के आईने मे मेरी तस्वीर खो गयी,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गयी,
मोहब्बत करके क्या पाया मैने ऐ दोस्त,
वो कल मेरी थी आज किसी ओर की हो गयी। 💔
रोना पड़ता है मुस्कुराने के बाद,
याद आते हैं वो दूर जाने के बाद,
दिल तो दुखता है उसी के लिए,
जो अपना ना हो सके…
इतनी मोहब्बत जताने के बाद। 💔
तेरे न होने से …
ज़िन्दगी में बस इतनी सी कमी रहती है ,
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊं …
इन आँखों में नमी रहती है…💔
Painful Shayari In Hindi With Images
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..💔

बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत
~~~~इश्क़ में~~~~
कोई वफ़ा के लिए रोया तो
कोई वफ़ा करके रोया💔
मेरी वफ़ा की कदर ना की ,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई ,
मुझे छोड़ दिया था उसे तो अपना लिया होता💔
तड़प के देख किसी की चाहत में,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है….💔
कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे,
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा …💔
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं,
अल्फ़ाज़ मेरे . . .
मतलब मोहब्बत में बरबाद ,
और भी हुए हैं . . .💔
उसने पूछा भी लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं,
दिल से उतरे हुवे लोगों से शिकायत कैसी💔
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ💔
आँसू आ जाते है रोने से पहले…
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले..
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है…
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले💔

दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़,
कमाल की ग़ज़ल तुम को सुनायेंगे किसी रोज़,
थी उन की ज़िद के मैं जाऊँ उन को मनाने,
मुझ को ये वहम था वो बुलाएंगे किसी रोज़,
उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़िज़ाओं में,
तुम्हारे होंगे अगर, तो लौट आएंगे किसी रोज़!!💔
दुःख देकर सवाल करते हो,
तुम भी ऐ सनम कमाल करते हो,
देख कर पूछ लिया हाल मेरा,
चलो कुछ तो ख्याल करते हो,
शहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसी,ये भी मुझसे सवाल करते हो,
मरना चाहें तो मर नहीं सकते,
तुम भी जीना मुहाल करते हो,
अब किस-किस की मिसाल दूँ तुम को,
हर सितम बे-मिसाल करते हो!! 💔
अगर फुर्सत के लम्हों में
मुझे याद करते हो तो अब मत करना
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ…
मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं…💔
मोहब्बत तो दिल से की थी
दिमाग उसने लगा लिया….
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया 😢
वो दर्द💔 ही क्या जो आँखों से बह जाए!
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए!
कभी तो समझो मेरी खामोशी को!
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें! 😢

इतना आसान नहीं है
जीवन का हर किरदार निभा पाना
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए… 😢
💔कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.💔
💔वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम नहीं,
जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं,
जाने कैसे ज़ख़्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द की कोई मरहम नहीं। 💔💔
💔इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!💔
💔हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता 💔
💔तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके। 💔💔
💔मत फेंक पानी में पत्थर,
उसे भी कोई पीता होगा,
मत रह यूँ उदास जिन्दगी में,
तुम्हें देखकर कोई जीता होगा। 💔💔

💔छोंड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो गैर की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आयी,
तभी तो सिमट गए वो औरों की बाँहों में। 💔💔
कुछ कह गए, कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तू गलत के खेल में
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए💔
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे!! 💔
ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या,
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छिपाते छिपाते!! 💔
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं 💔
यहाँ सब खामोश है
कोई आवाज़ नहीं करता…
सच बोलकर
कोई किसी को नाराज़ नहीं करता। 💔 😢
READ MORE:-
We sincerely hope that you liked this “Dard Bhari Shayari in Hindi” very much. If you liked this Bewafa Shayari, then definitely share it with your friends and broken heart Lover and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Tumblr, VK, and more social handles. If you want Dhoka Shayari in Hindi then you can easily find it in the Category of Shayari. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.
Pingback: [LATEST] 2 Line Hindi Shayari » ✌ Two Lines All Hindi Shayari Collection
Pingback: [NEW] 2 Line Sad Shayari » ✌ Two Lines Dukh Bhari Sad Shayari in Hindi
Pingback: [NEW] Alone Shayari in Hindi - Loneliness Shayari - तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
Pingback: Bewafa Shayari in Hindi - 💘 बेवफा शायरी - Bewafai Shayari for Sad Lovers
Pingback: 83+ Yaad Shayari in Hindi - I Miss You Shayari in Hindi for Girlfriend