Jay Mahakal Shayari in Hindi:- In this post, we have shared the new collection of Jay Mahakal Shayari in Hindi with Images that you can easily read and share with your Shayar friends. We have shared lots of trending 🔱 Mahakal Shayari for #Mahadev Bhakt. Read more about Shayari and some details about Dr. Rahat Indori.
In this post, we have posted a new Mahadev Shayari in Hindi which you can read and share with your friends. We have shared the collection of the Latest Mahadev Shayari of 2022 in this post which is brand new don’t forget to share it with your friends. We hope you’ll like this post very much.
जो अमृत पीते हैं
उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं उन्हें
देवों के देव “महादेव” कहते हैं…।।
हर हर महादेव
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये महादेव की मोहब्बत है
पूछ के की नहीं जाती – हर हर महादेव…।।
नई दिशाए, नए रास्ते
मिल जाते हैं यूँही अक्सर
लेकिन जब तक ह्रदय में न हो आप
कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ…।।
कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय…।।

खुशबु आ रही है कहीँ से भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महांकाल के दरबार की हर हर महादेव…।।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के
मैं जन जीवन से दूर हूँ
श्मशान में हूँ नाचता
मैं मृत्यु का #ग़ुरूर हूँ…।।
भगवान शिव की महिमा निराली है
जो कोई दिल से उनकी पूजा और भक्ति करता है
भगवान उसकी मनचाही मुराद पूरी करते हैं…।।
महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है…।।
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया…।।

निराश नहीं करते बस एक बार सचे
मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी…।।
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई…।।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव
तू ही हमारी सरकार है हर हर महादेव…।।
ॐ नम: शिवाये…
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु…।।
माया को चाहने वाला, बिखर जाता है
और मेरे महाकाल को चाहने वाला, निखर जाता है…।।
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो…।।
रूद्र हूं महाकाल हूँ
मृत्यु रूप में विकराल हूं
नित्य हूं निरंतर हूं
शांति रूप में शंकर हूं…।।

मैं आरंभ हूँ..मैं ही अंत हूँ
मैं जीवन हूँ.. मृत्यु भी मैं ही हूँ
मैं नीलकण्ठ हूँ..नारायण मैं ही हूँ
मैं देव ही नहीं.. महादेव हूँ…।।
माया-मोह को छोड़ दिया मैंने
शिव से नाता जोड़ लिया मैंने…।।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल…।।
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को तुझे दिल और
दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
महाकाल नजर आयेगे हर हर महादेव…।।
कर से कर को जोड़कर
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल होवें सब काम…।।

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये…।।
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया…।।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा…।।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास…।।
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी…।।

ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है
भैया हमारे तो मूंह में भी आग है…।।
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले
श्रावण के पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नयी शुरुआत मिले…।।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला
क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला…।।
जो समय की चाल है..अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं…।।
कैसे कह दूँ कि मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…।।

शतरंज की चालो का ख़ौफ़ उन्हें होता है
जो सियासत करते हैं
हम तो महादेव के भक्त है
ना हार की फ़िकर ना जीत का जिकर…।।
मेरे जिस्म जान में
भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह एहसान भी तुम्हारा है…।।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है…।।
काश! एक ऐसा जहान हो
जहां महादेव के भक्त और खुद महादेव हो…।।
आकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का…।।

सारा जहाँ है जिसकी शरण मैं
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणो की धूल
आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल…।।
सारे सुख एक तरफ
महादेव की भक्ति एक तरफ…।।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं…।।
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो…।।
ॐ नम: शिवाये…
रखना मस्तक महादेव के दर पर सहारा मिलेगा
भक्त है जो महादेव के उन्हे भक्ति का
अवसर अगले जन्म मे दोबारा मिलेगा…।।
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है…।।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है और
मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है…।।
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते है…।।
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने
जब देखा उसने “महादेव” के दीवाने आए हैं…।।
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे…।।
READ MORE:-
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
We sincerely hope that you liked this “Mahakal Shayari in Hindi” post. If you liked this Shayari, then definitely share it with your Shayar friends and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. You will always be welcome in Gam Shayari for this type of poet’s Shayari.