Are you searching 2 Line Friendship Shayari in Hindi with Pics? So, this is the right place to read 2 Line Friendship Day Shayari for Lovely Friends. Here you can easily read and copy the latest collection of Two Lines Dosti Yari Shayari in the Hindi language.
In this post, You can read New Dosti Yari Shayari in the Hindi language. We have shared lots of Hindi Shayari on Friendship. Which you can share with your friends and promise them your powerful friendship. I hope you will like this Shayari very much.
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।
तेरे बग़ैर ना गुज़रेगी ज़िन्दगी ऐ दोस्त मैं क्या करूं ज़माने की दोस्ती लेकर
सुन ए गुलशन… ज़रा समेट अपनी कलियों को…✅❣❣❣✅ आज दोस्त की राहों में #दिल ❤ बिछाएंगे हम…✍
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि… शादी हो गयी। 😆 😀
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह, और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो.. मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं.
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर, अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी, खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ, तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं, दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं ❤❤❤
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पे दोस्ती की हुकमत है आपके प्यार की वजह से ज़िंदा हैं वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है..
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है.. जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी, मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम, ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम ❤❤
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है
कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं, शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे, उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
एक ताबीज़.. हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
दोस्ती होती है – One Time हम निभाते है – Some Time याद किया करो – Any Time तुम खुश रहो – All Time यही दुआ है मेरी – Life Time
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
किस्मत वालों को ही मिलती है, पनाह दोस्तों के दिल में, यूँ ही हर शख्स. जन्नत का हक़दार नहीं होता

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
नैनो की तो बात नैना जाने हैं पर मेरे दिल❤️ की बात साले दोस्त कैसे जान जाते हैं
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
दोस्ती सहल थी मुश्किल कभी ऐसी तो न थी, दुश्मन इक दो थे ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी
जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।
तेरे जैसा यार कहाँ कहाँ ऐसा याराना याद करेगी दुनिया ✌ तेरा मेरा अफसानां✌
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त♨ कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली, जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है, दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद
भगवान जाने मेरे दोस्तों को कैसी भाभी मिलेगी लेकिन दोस्त मेरे सारे 1 no हैं 1 no हीरे हैं हीरे
निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की, तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ वरना तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की ||
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
फर्क तो अपने-अपने सोच में है…. वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती…..!!!!
वह एक दोस्त जो मिल कर बिछड़ गया मुझसे… हर एक चेहरे पे उस का गुमान होता है..!
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है… वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है, बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है.. हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है दोस्त…
तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो ‘फ़राज़’ दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला
ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना, तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में, यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना, मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी, साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
लोग प्यार में पागल होते है, लेकिन हम दोस्ती में पागल है
दोस्ती करके देखो, दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
एक बात कहें…. दोस्ती के आगें हमारे लिए कुछ भी नहीं… मोहब्बत भी नहीं …
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
We hope that you liked this “2 Line Friendship Shayari” post. If you liked this post then share it with your lovely friends and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more handles. If you want more Hindi Shayari then you can easily find it in the Category section. You can visit our site for this type of trending Two Line Shayari.
Pingback: [NEW] Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi - Ganpati Bappa Shayari Hindi
Pingback: [Latest] Attitude Shayari in Hindi » रॉयल ऐटिटूड शायरी » Gam Shayari
Pingback: 2 Line Attitude Shayari in Hindi - Two Lines Royal Shayari for Attitude Boys
Pingback: 161+ Dosti Shayari in Hindi - Beautiful Friendship Shayari for True Friends
Pingback: 89+ Best Motivational Shayari in Hindi - Inspirational Shayari for Success