Happy Navratri Shayari in Hindi – Maa Durga Shayari with Images

Happy Navratri Shayari in Hindi:- Are you looking for Shubh Navratri Shayari in Hindi with Images? So, this is the right place to read Maa Durga Navratri Shayari with Images in the Hindi language. Here you can easily read and copy awesome Maa Durga Shayari and share it with your friends and family and wish them Happy Navratri.

In this post, we have shared the new collection of 41+ Happy Navratri Shayari and SMS in Hindi with Images. So, you can read and copy it by clicking on the copy button.  We have shared a new Happy Navratri Shayari for you which is completely new in the market of Shayari, you can easily copy it and share it with your friends and wish them Happy Navratri. We hope you will like this Navratri Shayari very much.


Meaning Of NAVTARTI :

N – नवचेतना
A – अखंड ज्योति
V – विघन नाशक
R – राजराजेश्वरी
A – आनन्ददायी
T – त्रिकाल द्रिष्टि
R – रक्षण करती
I – इच्छा पुरणी

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … “जय माता दी”

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो –
|| जय माता दी ||


Shubh Navratri Shayari in Hindi


हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी होगी
अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

दूर की सुनती हैं माँ,
पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं,
माँ तो हर भक्त की सुनती हैं…

Subh Navratri Shayari in Hindi
Subh Navratri Shayari in Hindi

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से:
बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति, यश, निरभीखता, सम्पन्नता,
प्रदान करें।

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार…

Maa Durga Shayari with Images
Maa Durga Shayari with Images

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं।

जिसने सच्चे मन से, जय माता दी बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए,
कुबेर का खजाना खोल दिया नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ


Maa Durga Shayari in Hindi


माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,
माँ तेरी आराधना में शांति हैं

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

Maa Durga Shayari in Hindi
Maa Durga Shayari in Hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”

1..2..3..4.. माता जी की जय जयकार,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना
माता रानी पूरी करे….जय माता दी…!

माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
“भक्ति” का “दिया दिल में जलाने
का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना…!

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!

Happy Navratri Shayari in Hindi
Happy Navratri Shayari in Hindi

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

हो जाओ तैयार,
सिंह पर सवार माता रानी आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आई हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है…
जय माँ दुर्गा..

Navratri Shayari
Navratri Shayari

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,
माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय माता का नाम,
माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।


Happy Navratri Shayari Images in Hindi


सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

Subh Navratri Shayari in Hindi with Pics
Subh Navratri Shayari in Hindi with Pics

माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। || जय माता दी ||

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
जय माता दी ।

जब जब याद किया तुझे ए माँ
तूने आँचल में अपने आसरा दिया।
कलयुगी इस जहां में,
एक तूने ही सहारा दिया – जय माता दी ।

सिंह पे हो के सवार, माँ दुर्गा करे दानवों का संहार,
खुशहाल हो जाए आप ओर आपका परिवार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार ।

Durga Maa Shayari in Hindi
Durga Maa Shayari in Hindi

माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला -जय माता दी

सुखद सुंदर एवम सफल जीवन की तरफ
आपका माता रानी मार्गदर्शन करे.
माता रानी का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है
आपको और आपके परिवार को
नवरात्री की शुभकामनाये जय माता दी

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे माता रानी का जयकारा जय माता दी


Mata Rani Shayari in Hindi with Pics


माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

Ma Durga SMS in Hindi
Ma Durga SMS in Hindi

मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों मे
जगह पाने की मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे कदमों में जगह पाने की कब से चाहत थी मेरी
माँ के गीत गुनगुनाने की -जय माता दी

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

दूर की सुनती हैं माँ पास की सुनती हैं
माँ तो आखिर माँ हैं माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

Happy Navratri Shayari and SMS in Hindi
Happy Navratri Shayari and SMS in Hindi

दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

नवरात्री पर माँ का व्रत रखने से पहले
अपनी माँ से पूछ लेना
“माँ क्या हाल है कुछ चाहिए तो नही“
माँ व्रत रखने से ज्यादा आशीष दे देंगी शुभ नवरात्री

माँ दुर्गे, माँ अम्बे माँ जगदम्बे, माँ भवानी माँ शीतला,
माँ वैष्णो देवी माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी


READ MORE:-
KRISHNA JANMASHTAMI SHAYARI IN HINDI
GANESH CHATURTHI SHAYARI IN HINDI
GOOD MORNING SHAYARI IN HINDI
GOOD NIGHT SHAYARI IN HINDI
We hope that you liked the “Navratri Shayari in Hindi” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and do also share on social media like Facebook, Insta, Whatsapp, Google Chat, and more social handles. If you want more awesome Hindi Shayari then you can find them in the category of Shayari. You can visit Gam Shayari for these types of awesome shayaries.

7 thoughts on “Happy Navratri Shayari in Hindi – Maa Durga Shayari with Images”

  1. Pingback: 61+ Happy Diwali Shayari in Hindi - 🪔 Shubh Dipawali Shayari & SMS

  2. Pingback: Navratri Garba Status Video Download - Garba Song Status for Whatsapp

  3. Pingback: [NEW] Navratri Status Video Download - MA AMBE STATUS VIDEOS

  4. Pingback: 81+ Happy New Year Shayari 2022 in Hindi - नया साल मुबारक शायरी & SMS

  5. Pingback: [49+ NEW] Jay Mahakal Shayari in Hindi - 🔱 Mahadev Shayari in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *