Krishna Janmashtami Shayari in Hindi – श्री कृष्ण जन्मदिवस शायरी

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi:- Are you looking for Best Krishna Janmashtami Shayari in Hindi with Images? So, this is the right place to read and copy Shree Krishna Birthday Shayari in Hindi with Images, which means you can easily read and share Janmashtami Shayari images with your friends and family and with them Happy Janmashtami.

In this post, we have shared lots of awesome Hindi Shayari of Shree Krishna Janmashtami and Kanha Shayari for the Janmashtami festival. Friends, you can easily read and copy that new Shree Krishna’s birthday Shayari from here and share it with your friends and family and wish them a very happy Janmashtami of Shree Krishna. We hope you will like these Shayari


माखन -चोर नन्द -किशोर,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।

माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये…।।

कृष्णा जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्रीकृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम…।।

चंदन की ख़ुशबू, रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार…।।


Bal Krishna Janmashtami Hindi Shayari


माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

Janmashtami Shayari in hindi
Janmashtami Shayari in hindi

चन्दन की खुशबु को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्मआष्ट्मी का त्योंहार!
शुभ दिवस जन्मआष्ट्मी!

मेरी आंखे ढूंढे कन्हा चारों ओर कहाँ छुप गया रे
मेरा माखनचोर कन्हैया उड़ गया
ऐसे जैसे पुरवैया क्या करेगी अब प्यारी यशोदा मैया

गाय का माखन, यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार…।।

पलके झुका के नमन करे
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे…।।

कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है कान्हा के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है…।।

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।


Nandlal Janmashtami Shayari Hindi


खुशियाँ आपके जीवन मे ला दे
खुशियो से ही आपका जीवन सज़ा दे
ना हो कोई दुख दुविधा आपके ज़िंदगी में
श्री कृष्णा इतनी आपको खुशियो की वजह दे…।।

हे कान्हा
आपके हृदय में
मुझे उम्रकैद मिले
थक जायें सारे वकील
फिर भी जमानत ना मिले…।।

नन्द के घर आनन्द भयो
जो नन्द के घर गोपाल गयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की
जय हो कन्हैया लाल की…।।

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
Happy janmashtami!

Krishna Janmashtami Shayari
Krishna Janmashtami Shayari

मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत हटती नहीं दिल से
उसकी प्यारी सूरत यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…

किसी अपने से बात करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करें
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी !

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया…।।

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं…।।

रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।

साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो…
Happy janmashtami!

Happy Janmashtami Shayari
Happy Janmashtami Shayari

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
यमुना तट पर विराजे है,
मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे है।
कृष्णा जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभ-कामनाएं

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना “मेरे कन्हैया” की
हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा,
कृष्ण से ही ये संसार मुबारक़ हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें! -Happy janmashtami!

Janmashtami Shayari in hindi
Janmashtami Shayari in hindi

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया…
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया…
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में..
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया…

डूबे ना वो, नैया चाहे तूफान आए या सुनामी,
जिसकी नांव का मांझी खुद है,
शीश का दानी || जय श्री श्याम ||

वृंदावन की हवा,
जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे,
इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे… || जय श्री श्याम ||

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आप सबको शुभकामनाएं


Shree Krishna Birthday Shayari In Hindi


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियो के दीप जलाये
परेशानी आपसे आँखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें…।।

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को
आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो
सबको राह दिखाते हैं
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं…।।

माखन का कटोरा, मिशरी का थाल
मिट्टी की खुश्बू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्योहार…।।

कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

Krishna Birthday Shayari in Hindi
Krishna Birthday Shayari in Hindi

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!

कृषण की महिमा, कृषण का प्यार,
कृषण में श्रधा, कृषण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!

वो मोर मुकुट,वो नन्द लाल
वो मुरली मनोहर,वो बंसी वाला
वो माखन चोर,वो ब्रज लाला
जन्म अष्टमी की हार्दिक बधाई…।।

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें…।।

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है…।।

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

गोकुल की रक्षा के लिए आपने पहाड़ को एक उँगली पर उठाया,
मन में ख़ुशी से उमंगों से भर कर देखो, जन्माष्टमी का त्यौहार है आया

Krishna Murari Birthday shayaries
Krishna Murari Birthday shayaries

नाम जपोगे जब कृष्णा का दिल की इच्छाये सारी पूरी होगी
कर दो अपने आप को कृष्ण की भक्ति में लीन
उनकी महिमा से ज़िंदगी भी निहाल होगी शुभ शुभ जन्माष्टमी ||

मक्खन की हांड़ी ने फिर से मिठास बढ़ाई है,
देखो बहार आकर एक बार फिर जन्माष्टमी आई है
लीला है ये प्यारी नन्दलाल की,
खुशियों की बहार अब फिर से आयी है।

यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार
माखन खाने की करता सबसे मनुहार
गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार
कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार…।।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं…।।

राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। .. राधे – राधे। -Happy janmashtami!

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। .. जय श्री कृष्ण…!!!


नटखट कृष्ण शायरी


जिसकी लीला है निराली
जिसके नाम से आती खुशहाली
उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी…।।
जय हो नंदलाल || जय श्री कृष्ण

उसकी लीला की बात निराली
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली
मधुबन का है वो कन्हैया
ओर गोपिया है जिसकी दीवानी…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

कन्हैया हमारे दुलारे
वही सबसे प्यारे
माखन के लिए झगड़ जाए
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाए
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम…।।

Natkhat Krishna Shayari in Hindi
Natkhat Krishna Shayari in Hindi

मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…।।

नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

मैया यशोदा का लाल, गोकुल का वो है ग्वाल
जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल
कृष्ण – कन्हैया रखे आपक सबको खुशहाल
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी की हार्दिक बधाई…।।

गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया…।।

Shree Krishna Janmashtami Shayari Hindi Mein
Shree Krishna Janmashtami Shayari Hindi Mein

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा…।।

हे लालों के लाल हमारे प्‍यारे ठाकुर नंद लाल
बुराई से रक्षा करो, दुखों का करो संहार…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल
इनकी बाते है सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल…।।

लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पे विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल
कर में मुरलिया साजे हैं…।।

Jay Shree karishna Shayari
Jay Shree Krishna Shayari

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो…।।

पलकें झुकें और नमन हो जाये
मस्तक झुके और वंदन हो जाये
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाये…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी…।।

कन्हैया हमारे दुलारे
वही सबसे प्यारे
माखन के लिए झगड़ जाये
गोपिया देखकर आकर्षित हो जाये
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे…।।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!!!


Bal Krishna Natkhat Shayari Hindi Mein


प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की
हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में
लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~

सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान
दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान
राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात
तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~

दही की हांड़ी, बारिश की फुहार
माखन चुराने आया नन्दलाल…।।

लीला जिसकी अपरम्पार
जिसने बनाया यह संसार
जिसने गाया गीता सार
हम सबको है उससे प्यार…।।

है दुलारा कन्हैया हमारा
है सब से प्यारा कन्हैया हमारा
गोपियो भी जिसकी ओर खीची चली जाए
है इतना प्यारा कन्हैया हमारा…।।

Jay Shree karishna Shayari
Jay Shree Krishna Shayari

नन्द के लाल, यशोदा के पुत्र
कृष्ण जी प्यारे, यशोदा के दुलारे
सबके पालनहार, सबके रखवाले…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~

पूरे विश्व में निराला मुरली वाला, ब्रज का गवाला
सब कहते नंद का लाला देखो आज आने वाला
जय हो नंद लाल की हाथी घोड़ा पालकी…।।

नाम हैं जिनके बड़े निराले
माखनचोर, जगत के रखवाले
वो हैं कृष्णा बंसी वाले…।।

कान्हा जो तेरे सत्संग का आनंद है
वो आनंद ओर कहा
जो मिलता है प्रसाद सुख का तेरे दरबार में
वेसा सुख ओर कहा…।।

जिसने खाया माखन चुराकर
दीवाना बनाया बंसी बजाकर
उस कृष्ण को नमन है सर झुकाकर…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~

यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा
राधा का श्याम भी निराला
सबके रूप में एक ही मेरा कान्हा
जिसका रूप है बड़ा सुहाना…।।

Natkhat Krishna Shayari in Hindi
Natkhat Krishna Shayari in Hindi

बलराम हैं जिसके भैया
जो पार लगाता सबकी नैया
बोलो कौन
वो है अपना किशन कन्हैया…।।

उसकी लीला की बात निराली
जहा नाम हो उसका वहां आती बस खुशहाली
मधुबन का है वो कन्हैया
और गोपिया है जिसकी दीवानी…।।

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे
हे नाथ नारायण, वासुदेव
त्रिभुवन के स्वामी, सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेव…।।

बंसी ब्रज की जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~

रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…।।

एक राधा एक मीरा
दोनो ने श्याम को चाहा
अब श्याम पे है सारा भार
किस की प्रीत करे स्वीकार…।।
~~बाल कृष्णा की जय~~


READ THIS:-

RAKSHA BANDHAN SHAYARI IN HINDI

FRIENDSHIP SHAYARI IN HINDI

LOVE SHAYARI IN HINDI

2 LINE SHAYARI IN HINDI

We hope that you liked this Krishna Janmashtami Shayari in Hindi post. If you liked this post, then don’t forget to share it with your friends and family and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Tumblr, and more social handles. If you want more Hindi Shayari then you can easily find them in the category of Shayari. You can visit our site for this type of awesome Shayari.

2 thoughts on “Krishna Janmashtami Shayari in Hindi – श्री कृष्ण जन्मदिवस शायरी”

  1. Pingback: [NEW] Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi - Ganpati Bappa Shayari Hindi

  2. Pingback: [NEW] Happy Navratri Shayari in Hindi - Maa Durga Shayari with Images

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *