Happy Birthday Shayari for Mother in Hindi:- In this post, we have shared 21+ New Birthday Shayari for Mother in the Hindi language. Here you can easily read and share these awesome Mother’s Birthday Shayari and share with your lovely Mother and wish her Happy Birthday.
We wish in an online way when our mom is away from us i.e. when we are not able to wish Happy Birthday to our Mummy by going her home, then we use social media at such a time so that we can easily share Birthday Shayari. I hope you like this Mother’s Birthday Shayari in Hindi.
माँ तुम तो हो मेरी जान
तुम सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं
तुम से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं
तुम ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
इस पावन दिन पर मैं दुआ करता हूं
कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भर जाए
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें
दुख से कभी साबका न हो
बहुत बहुत प्यार, मेरी प्यारी माँ…।।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां..!!!
बार बार यह दिन आए, बार बार यह दिल गाये
तू जिए हजारो साल, येही है मेरी आरज़ू
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
खुशियों की महफ़िल से ऐसे
ज़िन्दगी का हर पल आपका खुशहाल हो जाये
कभी आये ना कोई आंसू आपकी आँखों में
बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाये…।।
Happy Birthday To You Mummy..!!!
जिँदगी की पहली Teacher माँ
जिँदगी की पहली Friend माँ
Jindagi भी माँ क्योँकि
Zindagi देने वाली भी माँ…।।
Happy Birthday To You Mummy..!!!
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती
बस एक माँ होती है
जो कभी खफा नहीं होती…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं
जिसकी ममता का कोई मोल नहीं
उसे माँ कहते हैं, हैप्पी birthday माँ…।।
Happy Birthday To You Mummy..!!!
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
खुशियां सरे जहाँ की
आपके जीवन में भर जाये
माँ जो जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाये…।।
Happy Birthday To You Mummy..!!!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर “माँ “अकेली ही काफी है
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
प्यार चाहे हो सारा जहाँ
पर तुझसे प्यारा कोई और नहीं
माँ तुझे मिले वो सारी खुशियां
जिसके अन्त का हो कोई छोर नहीं…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर
का लिखा देखुँ , बस अपनी माँ की
”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है…।।
Happy Birthday To You Mummy..!!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
एक हस्ती है जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि
वो अगर उदार हो तो हमसे भी
मुस्कुराया ना जाऐ…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे…।।
हैप्पी बर्थडे माँ..!!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है…।।
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
READ MORE:-
HAPPY BIRTHDAY SHAYARI IN HINDI
HAPPY BIRTHDAY SHAYARI FOR FATHER
HAPPY BIRTHDAY SHAYARI FOR SISTER
HAPPY BIRTHDAY SHAYARI FOR LOVERS
We hope that you liked the “Birthday Shayari for Mother in Hindi” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Telegram, and more social handles. If you want more Shayari then you can easily find them in the category of Birthday Shayari. You are always welcome on Gamshayri for this type of awesome shayaries.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
bahut hi badhiya collection hai
nice keep posting