Jay Mahakal Shayari in Hindi:- In this post, we have shared the new collection of Jay Mahakal Shayari in Hindi with Images that you can easily read and share with your Shayar friends. We have shared lots of trending 🔱 Mahakal Shayari for #Mahadev Bhakt. Read more about Shayari and some details about Dr. Rahat Indori.
In this post, we have posted a new Mahadev Shayari in Hindi which you can read and share with your friends. We have shared the collection of the Latest Mahakal ke Diwane Shayari in this post which is brand new don’t forget to share it with your friends. We hope you’ll like this post very much.
कैसे कह दु की मेरी,
हर प्रार्थना बेअसर हो गई
मै जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
दिल को सुकून तब मिलता है
जब आँखों के सामने
भोलेनाथ दिखता है।
ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभु तो हर लम्हें
हर पल पल में मिले
हैसियत मेरी छोटी है पर,
मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ना वो कलम रखते हैं,
न वो किताब रखते है
फिर भी मेरे महादेव
पूरी दुनिया का हिसाब रखते हैं
सबर करना दिल को
थाम लेना तुम
वो सब संभल लेगा,
महादेव का नाम लेना तुम
दुनिया में अमीर भी रोता है
गरीब भी रोता है
जो रहता है महादेव के करीब
बस वही चैन से सोता है
रूठी थी किस्मत मेरी भी
अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही
मेरी पहचान हो गयी !
मन उदास हो तो
एक काम किया करो
भीड़ से हटकर कर
महादेव का नाम लिया करो
झुकता नही शिव भक्त
किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा
महाकाल के आगे।
गरीब को दिया दान
और मुँह से निकला
महादेव का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता
ये उदासी वाले दिन
कभी तो ढलेंगे
फिर काशी तो क्या
केदारनाथ भी चलेंगे
अब पैर खींचने वाले को
कैसे समझाए की
मेरा हाथ मेरे Mahadev ने
पकड़ा है
हम महादेव के दीवाने है
तान के सिना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्री राम के पलते है
ख़ाक मज़ा है जीने में
जब तक महादेव
न बसें अपने सीने में
बम भोले शंकर
पागल सा बच्चा हूँ
पर दिल से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ
महादेव, मैंने तो देखा था
बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में
समा जाओगे आप
जो हमेशा जिक्र
महादेव का करते है
फिक्र उनकी सदैव
महादेव ही करते है
राज करेगी है शिव भक्ति
ग़ुलाम रहे ना कोई
तीन लोक नो खंड में
महादेव से बडा ना कोई
आता हूँ महाकाल दर पे तेरे,
अपना सर झुकाने को
सौ जन्म भी कम है भोले,
एहसान तेरा चुकाने को
जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी
मेरे महाकाल के चरणों में
आकर झुक जाती है
महाकाल नाम की चाबी ऐसी
जो हर ताले को खोले
काम बनेंगें उसके सारे जो
“जय श्री महाकाल” जी बोले ॥
काल की आँखो में
आँखे डाल के वही देख सकता है,
जिसकी निगाहो मै महाकाल बसते है
कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय…।।
बहुत खूबसूरत है
मेरे ख्यालों की दुनिया
बस महादेव से शुरू
और महादेव पर ही खत्म
मुकद्दर क्या होता है,
ये तो मुझे मालुम नहीं।
पर ‘तू’ सबकी सुनता है,
ये खबर पक्की है।
रूद्र हूं महाकाल हूँ
मृत्यु रूप में विकराल हूं
नित्य हूं निरंतर हूं
शांति रूप में शंकर हूं…।।
लोगो ने कुछ दिया,
तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है,
जहा कभी ताना नहीं मिला
चल रहा हूँ धूप में तो
महाकाल तेरी छाया है।
शरण है तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया है।
कर से कर को जोड़कर
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर
सफल होवें सब काम…।।
महाकाल कि महेफिल में
बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज
खुद ब खुद आ जायेगा।
खुल चुका है नेत्र तीसरा,
शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,
जो भक्त हो महाकाल का।
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी…।।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव
बड़े जतन के बाद।
पा ही लूंगा महादेव आपको
समशान में जलने के बाद
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है ।
दुःख भी सुख-सा बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है
कैसे कह दूँ कि मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…।।
सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले
जो अमृत पीते हैं
उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं उन्हें
देवों के देव “महादेव” कहते हैं…।।
हर हर महादेव
आकाल मृत्यु वो मरे
जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का…।।
खुशबु आ रही है कहीँ से भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महांकाल के दरबार की
हर हर महादेव…।।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव
तू ही हमारी सरकार है
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है…।।
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल…।।
जो समय की चाल है
अपने भक्तों की ढाल है
पल में बदल दे सृष्टि को
वो महाकाल हैं…।।
READ MORE:-
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
We sincerely hope that you liked this “Mahakal Shayari in Hindi” post. If you liked this Shayari, then definitely share it with your Shayar friends and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. You will always be welcome in Gam Shayari for this type of poet’s Shayari.