Here you will get to read 2 Line Zindagi Shayari in Hindi. Because in this post, we have posted the latest 2 Line Zindagi Shayari in Hindi with Images. Which you can read quickly and easily and share with your friends.
In this post, we have posted Two Lines Meri Zindagi Shayari, which gives more meaning in few words. Some Shayari are too long to read and ghazal type Shayari is more than 6 lines, similarly, Shayari is also in 2 lines, which is written in words, ie only 2 lines have full Shayari.
We like 2 line Shayari because this Shayari conveys more meaning in few words and we can also remember it easily. That’s why we love 2 lines of Zindagi Shayari more than the longest Shayari. So, today we have posted a lot of 2 line Life Shayari for you, which you can read and share with your friends.
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन, जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे… दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये…
है मोहलत “चार” दिन की,, और हैं “सौ” काम करने को, हमें “जीना” भी है, “मरने” की तैयारी भी करनी है….!!
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना, हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.!!
हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन, जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं
ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना, हमें गुज़रे तो ज़माने हुये.!!
जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों… तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है..!
अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी… दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए..
ज़िन्दगी शाम से पहले ही थक जाए, तो ख्वाब आँखों में है वह किधर जाए.!!
सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए मैं दूसरों को राह दिखाने में रह गया
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!
जीने की तमन्ना तो बहुत है, पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में, ज़िन्दगी बन कर
बहुत थक गया था परवाह करते करते.. जब से लापरवाह हुआ हु…आराम सा है..
दीवार का कैलेंडर तो बदलता है हर साल, अब के बरस ज़िन्दगी भी बदल दे मौला ….
ज़िन्दगी से हम कुछ उधार नहीं लेते…. कफ़न भी लेते हैं तो अपनी ज़िन्दगी दे कर…..
खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते, पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं…
तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था शायद… तूने सिर्फ वक़्त गुजारा था और हमने ज़िन्दगी…
है मोहलत “चार” दिन की,, और हैं “सौ” काम करने को, हमें “जीना” भी है, “मरने” की तैयारी भी करनी है….!!
ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं,, वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने…!!
वो पेश लफ़्ज़ था जिसने रुला दिया तुझे…. संभाल खुद को अभी ज़िन्दगी बाकि है …
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये..
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे… दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं
कौन कहता है की ज़िन्दगी बहुत छोटी है. . . सच तो ये है की हम जीना ही देर से शुरू करते है. . .
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए रूठ कर ऐसे यूँ वक़्त ज़ायर न किया करो
ज़िन्दगी गुज़र रही है इम्तेहानों के दौर से एक ज़ख़्म भरता नहीं और दूसरा आने की ज़िद्द करता है
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं,, ऊँचाई में हो तब तक ही “वाह-वाह” होती हैं….!!
चौराहे पर खड़ी ज़िन्दगी, बीच रास्ते पड़ी ज़िन्दगी, बच्चों सी है शायद आज अपनी जिद पर अड़ी ज़िन्दगी….
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं तुझे ऐ ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं…
जिन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारते, और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये।
ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब, राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं!
न सवाल बनकर मिला करो न जवाब बनकर मिला करो, मेरी ज़िन्दगी मेरे ख्वाब हैं मुझे ख्वाब बनकर मिला करो!
एक ही गलती हम सारी उम्र करते रहे, धूल चेहरे पे थी और हम आइना साफ़ करते रहे!
बिना लिबास आये थे इस जहां में, बस एक कफ़न की खातिर इतना सफ़र करना पड़ा!
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!
Friends, I hope you will like these 2 Line Zindagi Shayari in Hindi with Images. If you liked this post, then share it with your friends and also share it on social media too. Do you want 2 Line Intezaar Shayari? If yes, then you can see in the category of our 2 lines Shayari, we have posted that many 2 LINE SHAYARI. You will be always welcome on Gam Shayari for New and Osm Hindi Shayaries.
Pingback: 65+ Life Shayari in Hindi - Emotional Zindagi Shayari in Hindi
Pingback: 2 Line Motivational Shayari in Hindi - ✌ Two Line Inspirational Shayari