Life Shayari in Hindi – Emotional Zindagi Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi:- Are you searching for Heart touching Life Shayari in Hindi with Images? So, this is the right place to read Emotional Zindagi Shayari in Hindi. Here we have shared the new collection of Life Shayari in Hindi that you easily read and copy these Shayari by clicking on the copy button.

In this post, we have shared a new collection of 65+ Life Shayari in Hindi which you can share with whom you consider as your life That’s why friends, here we have shared the new Deep Shayari about Zindagi which you will like very much. If you like this Shayari then share it with your lover also.


Heart Touching Life Shayari in Hindi


थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपनें, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

जिन्दगी, बड़ी चालाकी से ख़ुश करती हैं,
रोज नया कल देकर, उम्र छीनती रहती हैं।

जिन्दगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।

जहाँ से तेरा मन चाहे,
वहाँ से मेरी जिन्दगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले..
हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा…

Life Shayari in Hindi
Life Shayari in Hindi

जिन्दगी ने मेरे मर्ज का कुछ ऐसा इलाज बताया,
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों से परहेज सुनाया।

मेरी हर सांस में तू हैं,
मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं।

जरा सी मोहब्बत क्या पी ली…
जिन्दगी अब तक लड़खड़ा रही हैं।

हर पल पीछे छूटता जाता हैं,
नया सवेरा सदा जिन्दगी कहलाता हैं,
कभी अतीत की गहराइयों में मत जीना,
जिन्दगी का मजा, तो बस आज में आता हैं।

ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी रूलाती हैं,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
जिन्दगी उनके आगे सर झुकाती हैं।

life poetry in hindi
life poetry in hindi

जिन्दगी का हर वो रंग दिलकश लगता हैं,
जो आपके मुहब्बत में हम पर चढ़ता हैं।

जिन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का हैं,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती…

ख़ुशियों से नाराज है मेरी जिन्दगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिन्दगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिन्दगी।

zindagi par shayariya hindi me
zindagi par shayariya hindi me

इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए, मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।

यूँ तो ऐ जिन्दगी तेरे सफ़र से शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पँहुचे तो कतारे बहुत थी।

घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती हैं,
शीशा वहीं रहता है बस तस्वीर बदलती रहती हैं।

उदासियों की वजह तो बहुत है जिन्दगी में पर,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और हैं।

जिन्दगी में कभी उदास मत होना,
किसी बात पर निराश मत होना,
जिन्दगी एक संघर्ष है, चलती रहेगी,
अपने जीने का अंदाज मत खोना।

Zindagi SMS hindi mein
Zindagi SMS hindi mein

जिन्दगी जीने के लिए जान जरूरी हैं,
जीवन में कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी हैं,
हमारे पास चाहें हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी हैं।

कुछ दिन से जिन्दगी मुझे पहचानती नहीं,
यूँ देखती हैं जैसे मुझे जानती नहीं।

जिन्दगी बड़ी अजीब होती हैं,
कभी हार तो कभी जीत होती हैं,
जब आ जाएँ हंसते हुए आँखों में आँसू
तब एहसास होता हैं कि हर ख़ुशी को
पाने में कितनी तकलीफ होती हैं।

हंस कर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का
बीते हुए पल कभी लौट के नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का

कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा ख़ुद के साथ चल लूँ।

मुहब्बत जिन्दगी के फैसलों से लड़ नहीं सकती,
किसी को खोना पड़ता हैं, किसी का होना पड़ता हैं।

चुपचाप गुज़ार देंगे तेरे बिना भी ये जिन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मुहब्बत ऐसे भी होती हैं

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
सिखाया जो सबक जिन्दगी ने।


2 LINE ZINDAGI SHAYARI


Best Life Shayari in Hindi with Images


उनकी यादों की बूँदें बरसी जो फिर से,
जिन्दगी की मिट्टी महकने लगी हैं।

जिन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके,
कहीं सुकूं मिला नहीं, कितने शहर बदल चुके।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं, चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल जिन्दगी का क्या फ़ैसला होगा।

Life Shayari in Hindi
Life Shayari in Hindi

लम्हों की खुली किताब हैं जिन्दगी,
ख्यालों और सांसो का हिसाब हैं जिन्दगी,
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्हीं सवालों के जवाब है जिन्दगी।

तू जिन्दगी को जी,
उसे समझने की कोशिश ना कर,
चलते वक्त के साथ तू भी चल,
वक्त को बदलने की कोशिश न कर,
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर,
कुछ बाते रब पर छोड़ दे, सब कुछ ख़ुद
सुलझाने की कोशिश न कर।

जिन्दगी देने वाले मुझे मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये।

गम ना कर जिन्दगी बहुत बड़ी हैं,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी हैं,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर ख़ुद तुझ से मिलने बाहर खड़ी हैं।

sad life shayari in hindi
sad life shayari in hindi

जो लम्हा साथ हैं, उसे जी बहर के जी लेना,
कमबख्त ये जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं हैं

उदा भी दो साड़ी रंजिशे इन हवाओं में,
छोटी सी जिन्दगी है, नफ़रत कब तक करोगे

यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है…!!
मगर—
झूठी हंसी हँसने का हुनर तो
बस मोहब्बत ही सिखाती है…!!

ज़िन्दगी मुझसे यु दगा न कर
मैं ज़िंदा रहूँ बिन उसके यह दुआ न कर
देखता है उसे कोई तो होती है जलन
ए हवा तू भी उसे छुआ ना कर

sad zindagi shayariya
sad zindagi shayariya

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं,
हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को ..जिंदगी समझ बैठे

पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक
जाएगी…..!!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट
ही जाएगी….!!

और तो कुछ नहीं चाहिए मुझे तुझसे…
ए ज़िन्दगी,
बस वो एक शख्स लौटा दे
जो मुझे तुझसे भी प्यारा हैं…

दुनिया में हक़ीक़त का पता कुछ नहीं
इलज़ाम हज़ारो है मगर खता कुछ नहीं
मेरी ज़िंदगी में क्या है पढ़ न सकोगे
बस अश्क़ो के दाग है और लिखा कुछ नहीं

Life Shayari in Hindi
Life Shayari in Hindi

अतीत के पन्ने, पलट कर देखे
तो कुछ लम्हे आज भी हमें पुकारते हैं,
अब तो हम बस, कुछ वहमों के सहारे जिन्दगी गुजारते हैं..!

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,

किसी को चाहो तो सच्चे दिल से,
क्यूंकि ये ज़िन्दगी फिर कहाँ मिलती है

ज़िन्दगी का मतलब आपने बता दिया,
हर गम का मतलब आपने समझा दिया

जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ
जिन्दगी….
हंसकर गुजार दूँगा तुझको,
ये मेरी भी जिद्द है…!!

tanha zindagi shayariya hindi mein
tanha zindagi shayariya hindi mein

आप तो रोकर भी अपने गमों को हल्का न कर सके,
हमने ख़ुशी की आढ़ में, अपने ग़मो को छुपा लिया

कभी कभी इन आँखों में नमी सी होती है
कभी कभी इन होंठों पे हँसी सी होती है

एक बहार बन के आयी हो तुम मेरी जिंदगी में,
एक तुम्ही हो जिससे मेरी ज़िंदगी, ज़िंदगी सी होती है


Emotional Life Shayari in Hindi


क्या कहे, कैसे लोग इस दुनिया में रिश्तें को निभाते हैं,
जो ख़ुद की जरा सी जुबान तक सम्भाल नहीं पाते हैं।

अपनी ज़िन्दगी खुद बनाई जाती है
दूसरों को ये काम न दो
प्यार निभाने में कमी रह जाती है
लकीरों को इल्ज़ाम न दो

emotional life shayari in hindi
emotional life shayari in hindi

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर…

कुछ खूबसूरत पल याद आते है,
पलकों पर आँसू छोड़ जाते हैं
कल कोई ओर मिले तो हमें ना भूलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर याद आते है

ये माना कि जिन्दगी काँटों भरा सफ़र है,
इससे गुजर जाना ही असली पहचान है,
बने बनाये रास्तों पर तो सब ही चलते है,
खुद रास्ते जो बनाए वही तो इंसान हैं।

emotional zindagi shayri hindi mein
emotional zindagi shayri hindi mein

तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की हमें ज़रूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल मे,
किसी और को इस दिल मे आने की इजाज़त नहीं

आवाज़ के पीछे की जो ख़ामोशी जान सके
मेरे सूखी हुई जिंदगी में जो रंग डाल सके
मेरी दिखाई हुई ज़िदगी देख के तो सभी हस्ते है
ढूंढ रहा हु कोई ऐसा शख्स जो मेरे दुःख को पहचान सके

बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखने के लिए
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए

life shayari for lover
life shayari for lover

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

तेरी धड़कन ही ‪ज़िंदगी‬ का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी ‪‎मोहब्बत‬ तुझसे
सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

ना जिन्दगी मिली ना वफ़ा मिली,
क्यों हर ख़ुशी हम से खफ़ा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की क्या सजा मिली।

heart touching zindagi shayariya
heart touching zindagi shayariya

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।

ज़िंदादिली होती है जिन्दगी
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी
तुमसे मिलने कि चाहत रखती है जिन्दगी
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी

वो अजनबी था तो मुझसे दिल लगाया क्यूँ?
इस गैर को अपना बनाया क्यों ?
वो मेरा होता तो मुझे छोड़ के क्यूँ जाता?
वो मेरा नहीं था तो मेरी ज़िदगी में आया क्यों?

zindagi shayari hindi mein
zindagi shayari hindi mein

ज़िंदगी में कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुखों से प्यार करना क्योंकि
दुनिया का दस्तूर है
जिसे जितना चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे!!

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।

हमने वफाओ की दुहाई देकर कहाँ
ज़िंदगी हो आप हमारी….
और वो मुस्कुरा कर बोले
ज़िंदगी का कोई “भरोसा” नहीं होता…

painful zindagi SMS in hindi
painful zindagi SMS in hindi

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की तस्वीर छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें रात दिन,
ज़िन्दगी में एक कमी छोड़ जायेंगे

हर तरह के इलज़ाम को सह लेते है
ज़िन्दगी को युही जी लेते है
मिला लेते है जिनसे हाथ रिश्तो का
उन हाथो से फिर, ज़हर भी पी लेते है


READ MORE:-

YAAD SHAYARI IN HINDI

DUA SHAYARI IN HINDI

ALONE SHAYARI IN HINDI

SAD SHAYARI IN HINDI

SAD SHAYARI FOR GIRLS IN HINDI

We sincerely hope that you liked this “Life Shayari in Hindi” post. If you liked this Zindagi Shayari, then definitely share it with your friends and Lover and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. You will always be welcome in Gam Shayari for this type of Dard Bhari Shayari.

3 thoughts on “Life Shayari in Hindi – Emotional Zindagi Shayari in Hindi”

  1. Pingback: 111+ Best Gulzar Shayari in Hindi - Heart Touching Gulzar Shayari in Hindi

  2. Pingback: 61+ Rahat Indori Shayari in Hindi - Famous Dr. Rahat Indori Hindi Shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *