If you are Searching Best 2 Line Dua Shayari in Hindi and Dua Bhari 2 Line Shayari in Hindi. So, this is the right place to find New 2 Lines Dua Bhari Shayari in Hindi with Images. We posted the newest collection of 2 Line Prayer Shayari in Hindi for you. Dua Shayari is used when we pray for someone.
Although the Shayari is up to 4 lines, some Shayari is of 2 lines, which tells a lot in fewer words. That is why we have posted collections of the same Shayari today. That is, you can read poetry in 2 lines in Hindi and share it with your friends.
खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
बिन मांगे ही मिल जाती हैं ताबीरें किसी को
कोई खाली हाथ रह जाता हैं हजारों दुआओं के बाद
तुझ को मालूम भी है कितना तलबगार हू तेरा…
पूछ उन फ़रिश्तो से जो रोज़ लिखते हैं दुआएँ मेरा..
Shayari List...
2 Line Me Dua Bhari Shayari in Hindi
सब कुछ खुदा से माँग लिया एक तुझ को मांग कर
उठते नहीं हाथ मेरे इस दुआ के बाद
उतरने ही नहीं देती मुझ पर कोई आफत
मेरी माँ के दुआओ ने आसमान को रोक रखा है
मेरे खुदा करम कर दे, तू ऐसा कर भी सकता है,
मेरे हाथों की जानिब देख, इन्हें तू भर भी सकता है
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे।
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
पिछले बरस था खौफ, की तुझे खो ना दू कही
अब कई बरस यह दुआ है, तेरा सामना न हो
न कभी कोई करे तुझ से तेरे जैसा सुलूक
हाथ उठते ही ये दुआ लब पे आती है
सोचा नहीं अच्छा बुरा, देखा सुना कुछ भी नहीं
माँगा ख़ुदा से रात दिन, तेरे सिवा कुछ भी नहीं
दुआओं का रंग नहीं होता मगर,
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं.
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न,
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं।
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
खुदा करे के अचानक वो सामने आकर,
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये।
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।
Best 2 Lines Dua Shayari with Images
उम्मीद तो यही करती हूँ मैं, तो वफ़ा हर पल करेगा
टूट कर बिखर जाऊ जब मैं, तो तू दुआ करेगा
मैं बाद दुआ तो नहीं दे रहा हुं उस को मगर
दुआ ये ही है उसे मुझ सा अब कोई ना मिले
चाहत भरे वो लफ्ज़ और लफ्ज़ में दुआ
मक़रूज़ करदिया है तुम्हारे ख़ुलूस ने
क़ुबूल न हो लेकिन दुआ तो कर जाओ
तुझे समेट न पाउ तो ख़ुद बिखर जाऊ
दुआ बहार की मांगी, तो इतने फूल खिले
कही भी जगह न मिली मेरे आशियाने को
दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये,
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे।
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूं तो समुन्दर उछाल देता है।
दुआ क़ुबूल नहीं हो रही तोह,
समझ जाएँ वक़्त आज़माइश का है।
मैंने हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो।
Rab Se Dua Shayari in 2 Line with Images
मेरी दुआ है कि जन्नत में तू ही मेरा हमसफ़र बने
लेकिन डर है की कही वहा भी तेरा इंतज़ार न करना पड़े
दुआ को हाथ तो उठते है लेकिन दिल ये कहता है
मेरे हो जाये वो ऐसे भला क़िस्मत कहा मेरी
हमने चाहा आपको, आपने चाहे किसी ओर को खुदा ना करे
तुम्हें चाहने वाला, कभी चाहे किसी और को
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो
जिस जगह आपके कदम बड़े, वह खुशियों की बरसात हो
खुशी मिली तो कई दर्द मुझ से रूठ गए
दुआ करो के में फिर से उदास हो जाओ
न जाने कौन दुआओ में अपनी याद रखता है
मैं डूबता हूँ समंदर उछाल देता है
क्या दुआ करूँ ऐ खुदा में उसके लिए…
बस यही दुआ है की वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो…
Read this:- Dua Shayari
Friends, I hope you will like Dua Shayari in these 2 lines. If you liked this Shayari very much, then share it with your friends and share it on social media too. You are always welcome to Gam Shayari for this type of Sad Shayari.
Pingback: 2 Line Motivational Shayari in Hindi - ✌ Two Line Inspirational Shayari